UPSC NDA, NA 2 result 2023 Out: संघ लोक सेवा आयोग एनडीए, एनए-2 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

UPSC NDA, NA 2 Result 2023 Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (Naval Academy) परीक्षा II 2023 के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है.

By Shaurya Punj | April 3, 2024 5:35 PM

UPSC NDA, NA 2 result 2023 Out: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (यूपीएससी एनडीए, एनए 2 2023) का परिणाम घोषित किया. अनुशंसित उम्मीदवारों के नाम और अन्य विवरण upsc.gov.in पर देखे जा सकते हैं.

UPSC NDA, NA 2 result 2023 Out: इतने छात्रों का होगा चयन

यूपीएससी ने उनकी योग्यता के आधार पर 699 योग्य उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया है. इन उम्मीदवारों का चयन एक प्रक्रिया के माध्यम से किया गया जिसमें 3 सितंबर, 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार शामिल थे.

UPSC NDA, NA 2 result 2023 Out: आयोग ने बताई ये बात

आयोग ने बताया, ”इन सूचियों को तैयार करने में मेडिकल परीक्षा के नतीजों को ध्यान में नहीं रखा गया है.” सभी अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है और यह उनकी जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता आदि का समर्थन करने वाले प्रमाण पत्र जमा करने के अधीन है.

UPSC NDA, NA 2 result 2023 Out: ऐसे देखें रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “एनडीए एनए 2 फाइनल रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें.
पीडीएफ फाइल खोलें और अपना नाम/रोल नंबर ढूंढें.
भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ को सहेजें.

ऑफिशियल वेबसाइट देखें

इसमें कहा गया है कि इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत के बारे में अधिक जानकारी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों – join Indianarmy.nic.in, join Indiannavy.gov.in और Career Indianairforce.cdac.in पर घोषित की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version