Loading election data...

UPSC NDA & NA, CDS II Exam 2022: एनडीए और सीडीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

UPSC NDA & NA, CDS II Exam 2022:यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा 2022 और सीडीएस 2 परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आज,18 मई 2022 को जारी एनडीए (2) परीक्षा 2022 अधिसूचना के अनुसार कुल 300 रिक्तियों के लिए योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2022 5:46 PM

UPSC NDA & NA, CDS II Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) II और संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) II 2022 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना आज यानी 18 मई, 2022 को जारी कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in. पर अधिसूचना की जांच कर सकते हैं.

UPSC NDA & NA, CDS II Exam 2022: महत्वपूर्ण तारीख

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 18 मई 2022

आवेदन की अंतिम तिथि- 7 जून 2022

परीक्षी की तिथि- 4 सितंबर 2022

UPSC NDA (2) परीक्षा 2022 के लिए योग्यता

आर्मी विंग के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्त्तीर्ण होना चाहिए और नेवी व एयर फोर्स विंग के लिए 10+2 मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ पास होना चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2004 के पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

UPSC CDS (2) परीक्षा 2022 के लिए योग्यता

सैन्य अकादमी व ओटीए चेन्नई के लिए स्नातक डिग्री. वायु सेना अकादमी के लिए 10+2 में फिजिक्स और मैथ के साथ स्नातक या इंजीनियरी डिग्री. नौसेना अकादमी के लिए इंजीनियरी में डिग्री होनी चाहिए. आइएमए के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1999 के पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

UPSC NDA & NA, CDS II Exam 2022: ऐसे करें सकेंगे आवेदन

1. सबसे पहले अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं.

2. इसके बाद “एनडीए और सीडीएस ऑनलाइन आवेदन 2022” के लिंक पर क्लिक करें.

3. अब आप सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें और लॉग-इन क्रेडेंशियल जेनरेट करें.

4. इसके बाद आप लॉग इन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.

5. अब आप जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

6. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा हर साल देश भर के विभिन्न राज्यों में रिक्त पढ़े प्रशासनिक व अन्य पदों में भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करता है. इन सभी परीक्षाओं की योग्यता भी अलग अलग होती है. सीडीएस 2 और एनडीए 2 परीक्षा में जो भी छात्र भाग लेना चाहते है वे 18 मई 2022 को जारी होने वाली अधिसूचना को पढ़कर इसका पूरा ज्ञान प्राप्त कर सकते है

Next Article

Exit mobile version