UPSC Recruitment 2020: यूपीएससी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए करें 30 जुलाई से पहले आवेदन

UPSC Recruitment 2020, Sarkari Naukri 2020, UPSC Vacancy 2020, Government Jobs: यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 94 रिक्तियों के लिए भर्तियों के लिए आवेदन विंडो को फिर से खोल दिया है. उम्मीदवार 30 जुलाई से पहले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पात्रता की तारीख सहित अन्य सभी शर्तें अपरिवर्तित रहती हैं. इच्छुक आवेदक upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2020 3:22 PM

UPSC Recruitment 2020: यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 94 रिक्तियों के लिए भर्तियों के लिए आवेदन विंडो को फिर से खोल दिया है. उम्मीदवार 30 जुलाई से पहले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पात्रता की तारीख सहित अन्य सभी शर्तें अपरिवर्तित रहती हैं. इच्छुक आवेदक upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इससे पहले, विज्ञापन संख्या 05/20 की अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी और 06/20 के लिए यह 16 अप्रैल थी. हालांकि, राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण, कई इच्छुक उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन नहीं कर सके. यूपीएससी ने पहले अधिसूचित किया था कि पूरे देश में लॉकडाउन हटाए जाने के बाद आयोग आवेदन जमा करने के लिए अतिरिक्त 20 दिन प्रदान करेगा.

UPSC विज्ञपन संख्या 05/20 के तहत पदों का विवरण

  • मुख्य डिजाइन इंजीनियर, राष्ट्रीय चीनी संस्थान, कानपुर खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय – 01 रिक्ति

  • डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिकल केमिस्ट, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, संस्कृति मंत्रालय – 02 पद

  • सहायक अभियंता (गुणवत्ता आश्वासन) [आयुध (उपकरण)], गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय – 2 पद

  • सहायक अभियंता (गुणवत्ता आश्वासन) [छोटे हथियार], गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय

  • सहायक अभियंता (क्वालिटी एश्योरेंस) स्टोर (केमिस्ट्री), डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ क्वालिटी एश्योरेंस, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय – 05 पद

  • रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय – 30 पद

  • सहायक अभियंता (गुणवत्ता आश्वासन) [वाहन], गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय – 12 पद

  • सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, नई दिल्ली, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय – 01 पद

  • सहायक निदेशक (राजभाषा), कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय – 13 पद

  • सहायक रोजगार अधिकारी, एससी / एसटी के लिए राष्ट्रीय कैरियर सेवा केंद्र, रोजगार महानिदेशालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय – 02 पद

  • उप निदेशक (परीक्षा सुधार), संघ लोक सेवा आयोग – 01 पद

  • सहायक अभियंता (सिविल) / सहायक सर्वेयर ऑफ वर्क्स (सिविल), सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार – 09 पद

  • उप निदेशक (Plg./Stat।), नियोजन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार – 02 पद

UPSC विज्ञपन संख्या 06/20 के तहत पदों का विवरण

  • जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी, राष्ट्रीय कृषि केंद्र, गाजियाबाद, कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय – 02

  • क्षेत्रीय गृह अर्थशास्त्री, विस्तार निदेशालय, कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय – 01

  • वैज्ञानिक ‘बी’ (सिविल इंजीनियरिंग), केंद्रीय मृदा और सामग्री अनुसंधान स्टेशन, नई दिल्ली, जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, जल शक्ति मंत्रालय – 07

  • वैज्ञानिक and बी ’(सिविल इंजीनियरिंग), केंद्रीय जल और बिजली अनुसंधान स्टेशन, खडकवासला, पुणे, जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, जल शक्ति मंत्रालय – 24

  • वैज्ञानिक ‘बी’ (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान केंद्र, खडकवासला, पुणे, जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, जल शक्ति मंत्रालय – 02

  • वैज्ञानिक ‘बी’ (पर्यावरण इंजीनियरिंग), केंद्रीय जल और बिजली अनुसंधान स्टेशन, खडकवासला, पुणे, जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, जल शक्ति मंत्रालय – 02

  • वैज्ञानिक ‘बी’ (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), केंद्रीय जल और बिजली अनुसंधान स्टेशन, खडकवासला, पुणे, जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, जल शक्ति मंत्रालय – 02

  • वैज्ञानिक ‘बी’ (भू भौतिकी), केंद्रीय मृदा और सामग्री अनुसंधान केंद्र, नई दिल्ली, जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, जल शक्ति मंत्रालय – 01

Next Article

Exit mobile version