UPSC recruitment 2024 : यूपीएससी ने मांगे जियो साइंटिस्ट के 85 पदों पर आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग ने युवाओं से जियोलॉजिस्ट, साइंटिस्ट-बी एवं असिस्टेंट जियोफिजिक्स समेत कुल 85 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से...
UPSC recruitment 2024 : यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने जियो साइंटिस्ट के 85 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों को कंबाइंड जियो-साइंस एग्जामिनेशन, 2025 के माध्यम से भरा जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 सितंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 85
जियोलॉजिस्ट ग्रुप-ए 16
जियोफिजिक्स ग्रुप-ए 6
केमिस्ट ग्रुप-ए 2 साइंटिस्ट-बी (हाइड्रोलॉजी) ग्रुप-ए 13
साइंटिस्ट-बी (केमिकल) ग्रुप-ए 1
साइंटिस्ट-बी (जियोफिजिक्स) ग्रुप-ए 1
असिस्टेंट हाइड्रोलॉजी ग्रुप-बी 31
असिस्टेंट केमिस्ट्री ग्रुप-बी 4
असिस्टेंट जियोफिजिक्स ग्रुप-बी 11
आवश्यक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजिकल साइंस या जियोलॉजी या अप्लाइड जियोलॉजी, जियो-एक्सप्लोरेशन या मिनरल एक्सप्लोरेशन या इंजीनियरिंग जियोलॉजी या मरीन जियोलॉजी या अर्थ साइंस और रिसोर्स मैनेजमेंट या ओशियनोग्राफी और कोस्टल एरिया स्टडीज या पेट्रोलियम जियोसाइंसेज या जियोकेमिस्ट्री में मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले जियोलॉजिस्ट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : युवाओं के लिए है एनओपीआर इंटर्नशिप, प्रतिमाह स्टाइपेंड में मिलेंगे 7000 रुपये
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंबाइंड जियो-साइंस एग्जामिनेशन, 2025 के माध्यम से किया जायेगा. यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए यूपीएससी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 20 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें :