16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी विक्रेता कि बेटी ने सिविल सेवा परीक्षा में पाई सफलता, बेटी की पढ़ाई के लिए मां ने अपने गहने रखे थे गिरवी

UPSC Success Story of Swati Mohan Rathod: सोलापुर की स्वाति मोहन राठौड़ ने 2023 की अत्यधिक प्रतिस्पर्धी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 492 की प्रभावशाली अखिल भारतीय रैंक हासिल की.

संघ लोक सेवा आयोग के इस साल के परिणामों में स्वाति मोहन राठौड़ 492वें स्थान पर हैं. वह महाराष्ट्र के सोलापुर में एक सब्जी विक्रेता की बेटी है. सोलापुर के साधारण परिवार से नाता रखने वाली स्वाति ने देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई है. आपको बता दें स्वाति के पिता घरों में घूमकर सब्जियां बेचते हैं. पढ़ाई के लिए रुपयों की कमी पड़ी, तो मां ने बेटी के लिए अपनी शादी के गहने तक गिरवी रख दिए.

UPSC CAPF 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इतनी मिलेगी सैलरी

JEE Mains Session 2 Result 2024 जारी, किसान का बेटा बना इंडिया टॉपर

UPSC 2023 Topper चाहते थे टॉप 70 में आना, कहा बड़ा मुश्किल था टॉपर बनना

आपको बता दें स्वाति ने अपनी माध्यमिक शिक्षा मुंबई के एक सरकारी स्कूल से पूरी की है, लेकिन यह शहर परिवार के लिए बेहद दुर्गम था, इसलिए वे 400 किलोमीटर दूर सोलापुर चले गए. वह उस परिवार की चार बेटियों में से एक थी जहां हर रुपया मायने रखता था. फिर भी, स्वाति ने वित्तीय बाधाओं को अपनी आकांक्षाओं को परिभाषित करने से इनकार कर दिया.

ऐसी रही स्वाति कि शैक्षणिक यात्रा

स्वाति की शैक्षणिक यात्रा उनके समर्पण का प्रमाण थी. नागरिक निकाय द्वारा संचालित एक स्कूल से अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने सोलापुर के वालचंद कॉलेज में भूगोल में ग्रेजुएशन करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया.

16 अप्रैल को जारी हुआ था रिजल्ट

16 अप्रैल, 2024 को, यूपीएससी ने upsc.gov.in पर एक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 के अंतिम परिणाम की घोषणा की. नियुक्ति के लिए कुल 1,016 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. जैसा कि यूपीएससी परिणाम नोटिस में कहा गया है, 355 अनुशंसित उम्मीदवारों की स्थिति प्रोविजनल बनी हुई है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 28 मई को हुई थी. इसके बाद, यूपीएससी मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को आयोजित की गई थी. लगभग 13 लाख छात्रों ने 14,624 के साथ यूपीएससी प्रारंभिक 2023 परीक्षा दी थी. मेन्स में प्रगति, जिसके लिए यूपीएससी अंतिम परिणाम 16 अप्रैल, 2024 को घोषित किया गया है.

UPSC Success Story: पढ़ें सफलता की कहानियां, जो तैयारी के लिए करेंगी प्रेरित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें