UPSSSC 2024: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए 20 जून 2024 से संबंधित वेबसाइट को सक्रिय कर दिया जाएगा. इच्छुक एंव योग्य उम्मीद्वार 20 जून से लेकर 19 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
UPSSSC 2024: देखें डिटेल्स
अगर आप भी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट में काम करना चाहते हैं तो, यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. खबर को अंत तक पढें. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने 20 जून 2024 से होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है. इच्छुक एंव योग्य उम्मीद्वार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण होना आवश्यक है, साथ ही दो वर्षीय होम्योपैथी डिप्लोमा प्राप्त किया हो होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्टर्ड होना चाहिए. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को UPSSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
ALSO READ- Government Jobs After 12th: बारहवीं के बाद इन सरकारी पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
योग्यता
उम्मीदवार को इस भर्ती में शामील होने के लिए निम्न प्रकार की योग्यता होनी चाहिए-
- अभ्यर्थी ने 10+2 साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण किया हो.
- अभ्यर्थी ने दो वर्षीय होम्योपैथी डिप्लोमा प्राप्त किया हो,होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
- उसके पास UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए.
आयु सीमा –
न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी.
आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
वे उम्मीद्वार जो इस भर्ती में शामील होना चाहते हैं. उन सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किेए गए हैं.
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से यूपीएसएसएससी की जारी अधिसूचना के अनुसार 397 पदों पर भर्ती की जानी है. इसमें से जनरल कैटेगरी के लिए 161 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 39 पद, ओबीसी के लिए 107 पद, एससी के लिए 83 एवं एसटी वर्ग के लिए 07 पद आरक्षित किए गए हैं.
हाइलाइट
भर्ती कंडक्टर | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग |
पोस्ट नाम | होम्योपैथिक फार्मासिस्ट |
कुल रिक्तियां | 397 |
नौकरी का क्षेत्र | उत्तर प्रदेश (यूपी) |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 19 जुलाई 2024 |
कैसे करें आवेदन
1. सबसे पहले UPSSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.