UPSSSC JE Recruitment 2024: यूपी जेई भर्ती के लिए वैकेंसी बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

UPSSSC JE Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी ने जेई मुख्य परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जून तक बढ़ाई. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार upsssc.gov.in पर आवेदन पत्र भरें.

By Shaurya Punj | June 26, 2024 11:03 AM

UPSSSC JE Recruitment 2024:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 2024 में जूनियर इंजीनियर (JE) मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार अब 28 जून तक आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से UPSSSC JE 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं.शुल्क समायोजन एवं आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2024 तय की गई है.

UPSSSC JE Recruitment 2024: पदों में भी की गई बढ़ोतरी

इस नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के कुल 2847 रिक्त पदों पर नियक्तियां की जानी थी, अब इसमें 1765 रिक्त पदों की बढ़ोत्तरी की गई है. अब इस भर्ती के माध्यम से कुल 4612 पदों को भरा जायेगा.

SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन रिलीज जानें एक्जाम डेट और अन्य डिटेल्स

HPSC AMO Recruitment 2024: स्वास्थ्य और आयुष विभाग में इन पदों पर निकली नियुक्ति, जानें आवेदन प्रक्रिया

Central Bank of India में 10वीं पास को ऐसे मिलेगी नौकरी, अब इस दिन तक करें अप्लाई 

UPSSSC JE Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से UPSSSC JE परीक्षा 2024 के लिए पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं

उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट मिलेगी

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से हाई स्कूल डिप्लोमा या कक्षा 12वीं होनी चाहिए

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त इंजीनियरिंग क्षेत्र से संबंधित 3 वर्षीय डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स में उत्तीर्ण होना चाहिए

UPSSSC JE Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आवेदकों को आवेदन के लिए 25 रुपये का शुल्क देना होगा

UPSSSC JE Recruitment 2024: आवेदन करने के स्टेप्स

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ‘लाइव विज्ञापन’ टैब पर जाएं.
स्टेप 3: जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: पंजीकरण फॉर्म पूरा करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
स्टेप 5: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

Next Article

Exit mobile version