UPTET Exam 2021: यूपीटीईटी 2021 परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी (UPTET Exam Date). आपको बता दें पहले इस परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को होने वाला था,पर पेपर लीक (UPTET Paper Leak) हो जाने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.
पिछली बार पर्चा लीक होने के बाद इस बार प्रशासन तैयारियों को लेकर और ज्यादा सजग है. सभी केंद्रों पर सफलतापूर्वक परीक्षा कराने को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं. पिछली बार की तरह कोई समस्या न आए इसका ध्यान रखा जा रहा है.
कोविड के कारण इस बार केंद्रों को सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और मास्क की व्यवस्था करनी होगी. कोई कैंडिडेट बिना टेम्परेचर चेक कराए केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.
-
यूपी टीईटी परीक्षा- 23 जनवरी 2022
-
प्रारंभिक उत्तर कुंजी- 27 जनवरी, 2022
-
आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि- 1 फरवरी 2022
-
अंतिम उत्तर कुंजी- 23 फरवरी 2022
-
परिणाम घोषणा- 25 फरवरी, 2022
-
प्रश्न पत्र ओएमआर शीट और कॉपी हर छात्र के लिए अलग-अलग लिफाफे में होगी.
-
हर उम्मीदवार का पेपर और ओएमआर शीट अलग हो सके.
-
इस बार पेपर बुकलेट भी नॉन अटैचेबल पैकेट्स में पैक किए जाएंगे और अधिक सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे.
यूपी टीईटी एग्जाम (UPTET Exam) में इस बार प्रश्न पत्र खोलने से लेकर उत्तर पुस्किताएं सील करने तक की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी. इस बार सीसीटीवी से ज्यादा फोकस वीडियो रिकॉर्डिंग पर किया जा रहा है. इसके अलावा स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर 1.30 घंटे पहले पहुंचना होगा. एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी. इस परीक्षा से संबंधित जरूरी निर्देश आपको यूपीटीईटी एडमिट कार्ड (UPTET admit card) में भी मिल जाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक updeled.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा.