UP Board Exam 2021 Date Sheet: यूपी बोर्ड का परीक्षा शेड्यूल रिलीज, 24 अप्रैल से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एक्जाम

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद, UPMSP ने UP बोर्ड परीक्षा 2021 की डेट शीट आज, 10 फरवरी, 2021 को जारी कर दी है। कक्षा 10, 12 परीक्षा का टाइम टेबल upmsp.edu.in की आधिकारिक साइट पर जारी कर दिया गया है. परीक्षा 24 अप्रैल, 2021 से शुरू होगी और 12 मई को कक्षा 12 के लिए और 10 मई को कक्षा 10 के लिए समाप्त होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 6:27 PM

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद, UPMSP ने UP बोर्ड परीक्षा 2021 की डेट शीट आज, 10 फरवरी, 2021 को जारी कर दी है। कक्षा 10, 12 परीक्षा का टाइम टेबल upmsp.edu.in की आधिकारिक साइट पर जारी कर दिया गया है. परीक्षा 24 अप्रैल, 2021 से शुरू होगी और 12 मई को कक्षा 12 के लिए और 10 मई को कक्षा 10 के लिए समाप्त होगी.

कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 हिंदी (सामान्य) से शुरू होगी। कक्षा 10 के लिए पहला पेपर सुबह 8 बजे शुरू होगा और 11.15 बजे तक चलेगा। जबकि कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) के लिए पहला पेपर दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और 24 अप्रैल को शाम 5.15 बजे समाप्त होगा। कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस डेटशीट का पालन करें UPPP की विषयवार समय सारिणी के लिए बोर्ड परीक्षा.

उप मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी की वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक तथा 13,20,290 बालिकाएं कुल 29,94,312 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक तथा 11,35,730 बालिकाएं कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board High School Date Sheet 2021 )

24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी

26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत गायन

27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गृह विज्ञान

28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – चित्रकला, रंजनकला

28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – कंप्यूटर

29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत वादन

1 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – वाणिज्य

1 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – सिलाई

03 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – सामाजिक ज्ञान

4 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – कृषि

4 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर

5 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – विज्ञान

8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – संस्कृत

10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित

यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board Inter 12th Date Sheet 2021 )

24 अप्रैल – हिंदी

28 अप्रैल – बहीखाता तथा लेखाशास्त्र

28 अप्रैल – भूगोल

28 अप्रैल – व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार वाणिज्य के लिए

28 अप्रैल – गृह विज्ञान

29 अप्रैल- अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल

30 अप्रैल – कंप्यूटर

1 मई 2021 – अंग्रेजी

4 मई – रसायन विज्ञान और इतिहास

6 मई – जीव विज्ञान और गणित

10 मई – गणित और प्रारंभिक सांख्यकी, समाजशास्त्र

11 मई – संस्कृत

12 मई – नागरिक शास्त्र

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version