UPSSSC VPO, VDO & Supervisor Exam Cancelled 2021: यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा रद्द, जानिए अब कब आयोजित होगी परीक्षा
UPSSSC VPO, VDO & Supervisor Exam Cancelled 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अपरिहार्य कारणों से ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO), ग्राम विकास अधिाकारी (VDO) और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी है. उन सभी उम्मीदवारों को जो पूर्वोक्त परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले थे, उन्हें नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाँच करते रहने की सलाह दी जाती है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अपरिहार्य कारणों से ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO), ग्राम विकास अधिाकारी (VDO) और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी है. उन सभी उम्मीदवारों को जो पूर्वोक्त परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले थे, उन्हें नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाँच करते रहने की सलाह दी जाती है.
परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2018 को आयोजित होने वाली थी और 19 मार्च से 2 अप्रैल 2021 तक दस्तावेज सत्यापन किया गया था। परीक्षा की नई तारीखें तय समय पर अभ्यर्थियों को बता दी जाएंगी. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नज़र बनाए रखें.
स्थगित की गईं परीक्षाओं में वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक अधिकारी (सांख्यिकी) (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 शामिल हैं. यह तीनों परीक्षाएं इस वर्ष क्रमश: चार अप्रैल, 25 अप्रैल और आठ मई को प्रस्तावित थीं. उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 22 व 23 दिसंबर, 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व पर्यवेक्षक समाज कल्याण के कुल 1953 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई थी.
UPSSSC VPO, VDO & Supervisor Exam 2021: रिक्ति विवरण
VSC, VDO और पर्यवेक्षक पदों के लिए UPSSC द्वारा जारी कुल रिक्ति की जाँच करें
पोस्ट का नाम – कुल पद
-
ग्राम पंचायत अधकारी (VPO) – 1527
-
ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) – 362
-
समाज कल्याण पर्यवेक्षक – 64
लंबे समय से फंसा था मामला
मई 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती का विज्ञापन निकाला था. दिसम्बर 2018 में इसकी परीक्षा कराई गई थी. अगस्त 2019 में नतीजे भी जारी कर दिए. नतीजे आने के बाद भी करीब 10 महीने से भर्ती प्रक्रिया फंसी हुई थी. इन पदों के लिए अगस्त 2019 में नतीजे जारी करने के बाद आयोग की ओर से कई बार दस्तावेजों के सत्यापन का कार्यक्रम (Document Varification) जारी किया जा चुका था. करीब 10 महीने से भर्ती प्रक्रिया फंसी हुई थी.
Posted By: Shaurya Punj