PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में ऑफिसर और मैनेजर के 103 पदों पर होगी नियुक्ति, करें आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में जॉब पाने का अच्छा मौका है. PNB ने ऑफिसर और मैनेजर के लिए 103 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त, 2022 तक ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 11:47 AM

पंजाब नेशनल बैंक(PNB) ने ऑफिसर और मैनेजर के 103 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त, 2022 तक ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

पंजाब नेशनल बैंक ने कुल 103 पदों में ऑफिसर (फायर-सेफ्टी) के 23 एवं मैनेजर (सिक्योरिटी) के 80 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं.

क्या है योग्यता

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक करनेवाले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

  • उम्मीदवारों के पास कार्यानुभव भी होना चाहिए.

  • योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

  • अन्य जानकारी के लिए देखें https://www.pnbindia.in/downloadprocess.aspx?fid=ft8a1nftpaUyYqYPqlOuDg==

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर चीफ मैनेजर (रिक्रूटमेंट सेक्शन), एचआरडी डिवीजन, पंजाब नेशनल बैंक, कॉरपोरेट ऑफिस, प्लॉट नंबर 4, सेक्टर 10, द्वारका, नयी दिल्ली-110075 के पते पर भेज दें.

आवेदन शुल्क: आवेदकों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 59 रुपये है. वहीं, अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए यह 1003 रुपये है.

आईटीबीपी में कांस्टेबल के 108 पद

इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल (पायनियर) के 108 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

कांस्टेबल (पायनियर) के 108 पदों में कांस्टेबल (कारपेंटर) के 56, कांस्टेबल (मेसन) के 31 और कांस्टेबल (प्लंबर) के 21 पद शामिल हैं.

क्या है योग्यता

  • आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए.

  • साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स पास होना भी जरूरी है.

  • आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

  • चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700-69,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये और आरक्षित व महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं.

कैसे करें आवेदन

आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस फॉर्म को भरने के लिए अंतिम तिथि 17 सितंबर 2022 तक है. वहीं, अन्य जानकारी के लिए आप इस पर देख सकते हैं. https://recruitment.itbpolice.nic.in/noticeboards/downloadpdf/193.pdf

Next Article

Exit mobile version