Loading election data...

UPSC में सचिव उपसचिव और निदेशक के लिए वैकेंसी जारी

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सचिव उपसचिव और निदेशक की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस भर्ती की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024 निर्धारित किया गया है.

By Vishnu Kumar | August 19, 2024 5:52 PM
an image

यूपीएससी की ओर से सचिव, उप सचिव और निदेशक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है.

विस्तार में

पहले से सरकारी नौकरी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सचिव उप सचिव और निदेशक की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी किया गया है. इस भर्ती की प्रक्रिया संबंधित वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024 निर्धारित किया गया है.

कौन कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया में वे अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. जो राज्य सरकार के किसी विभाग में अधिकारी के पोस्ट पर या सार्वजनिक क्षेत्र में सरकारी नौकरी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. साथ ही वे उम्मीदवार भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं किसी समकक्ष या फिर संगठन या किसी कंपनी और अंतरराष्ट्रीय में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. आवेदक का उम्र 32 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होने चाहिए.

आवेदन कैसे करें-

  • 1. सबसे पहले UPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  • 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

also read- Top Highest Paying job : फिमेल्स इन क्षेत्रों में नौकरी कर कमा सकते हैं अच्छा वेतन

also read- Career tips : ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर फिल्म इंडस्ट्री समेत अनेक कंपनियों में काम कर पा सकते हैं अच्छी सैलरी

Exit mobile version