गौरवशाली BHU: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की लिस्ट में बीएचयू के 39 वैज्ञानिक, छात्रों और शिक्षकों में खुशी की लहर

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 39 वैज्ञानिकों ने विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में अपना स्थान बनाकर नया कीर्तिमान बनाया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की वैज्ञानिकों की लिस्ट में स्थान बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2021 2:14 PM

Varanasi ‍BHU News: देशभर के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में गर्व का विषय रहा है. इस बार काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 39 वैज्ञानिकों ने विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में अपना स्थान बनाकर नया कीर्तिमान बनाया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की वैज्ञानिकों की लिस्ट में स्थान बनाया है. इस उपलब्धि पर काशी के लोग बेहद खुश हैं. दरअसल, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय हर साल दुनिया के शीर्ष दो फीसदी विज्ञानियों की लिस्ट जारी करता है.

Also Read: वाराणसी: जन्नत-2 फेम ईशा गुप्ता पहुंचीं काशी, कहा- सच में हिंदुस्तान यही है
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की लिस्ट में बीएचयू के 39 वैज्ञानिक

लोगों की मानें तो वाराणसी समेत बीएचयू के लिए गर्व का विषय है कि विवि के 39 वैज्ञानिकों ने विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में जगह बनाई है. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष दुनिया के शीर्ष दो फीसदी विज्ञानियों की सूची जारी करता है. विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के इन वैज्ञानिकों ने अपने बेमिसाल कार्य और अथक परिश्रम के बाद कीर्तिमान स्थापित किया है. लोगों की मानें तो बीएचयू के लिए सम्मान की बात है. यदि निरतंर शोध की गुणवत्ता में कार्य प्रगति होती रही तो भविष्य में विश्व के शीर्ष 500 शैक्षणिक संस्थानों में बीएचयू अपनी जगह बनाने में भी सफल हो जाएगा.

बीएचयू के खास रिकॉर्ड से छात्रों-शिक्षकों में खुशी की लहर

बीएचयू के रिकॉर्ड से विवि के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बीएचयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ला ने भी इसके लिए पूरे विश्व विद्यालय को बधाई दी है. इन प्रमुख वैज्ञानिकों की सूची इस प्रकार है. एके मिश्र (एप्लायड मैथमेटिक्स), राजेंद्र सिंह (एप्लायड फिजिक्स), एसबी राय (फिजिक्स एंड एस्ट्रोनामी), ओएन श्रीवास्तव (एप्ला. फिजि.), सुरेश कुमार दूबे (बायोटेक्नालाजी), टीपी चतुर्वेदी (दंत चिकित्सा), जेएस सिंह (पारिस्थितिकी विज्ञान), पीके सिंह (भूगर्भ विज्ञान), राजीव प्रताप सिंह (पर्यावरण विज्ञान), मधुलिका अग्रवाल (पर्यावरण विज्ञान), सुधाकर श्रीवास्तव (पर्यावरण विज्ञान), नवल किशोर दूबे (खाद्य विज्ञान), भानु प्रकाश (खाद्य विज्ञान), राजेश कुमार श्रीवास्तव (भू-रसायन एवं भू-भौतिकी), प्रशांत कुमार श्रीवास्तव (पर्यावरण अभियांत्रिकी), विनोद प्रताप सिंह (कार्बनिक रसायन), अशोक कुमार सिंह (एनालिटिकल केमिस्ट्री).

Also Read: Varanasi News: वाराणसी की ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई इंसानियत, हार्ट अटैक से पीड़ित व्यक्ति की बचायी जान
इन वैज्ञानिकों का नाम भी स्टैनफोर्ड विवि की लिस्ट में…

विजय कुमार श्रीवास्तव (मैकेनिकल इंजीनियरिंग एंड ट्रांसपोर्ट), एम मेहता (एप्लाइड फिजिक्स), कृष्नेंदु भट्टाचार्य (मैकेनिकल इंजीनियरिंग एंड ट्रांसपोर्ट), आर त्यागी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग एंड ट्रांसपोर्ट), विकास कुमार (फार्मकोलाजी एंड फार्मेसी), सुशांत कुमार श्रीवास्तव (फार्मेकोलाजी एंड फार्मेसी), सुभाष चंद्र गुप्ता (कैंसर चिकित्सा), माया शंकर सिंह (कार्बनिक रसायन), गनेश पांडेय (कार्बनिक रसायन), विनोद कुमार तिवारी (कार्बनिक रसायन), विनोद कुमार दीक्षित (फार्मेकोलाजी एंड फार्मेसी), आरएस दूबे (एग्रोनामी), हरिकेश बहादुर सिंह (माइक्रोबायोलाजी), राजेश्वर प्रसाद सिन्हा (बायोफिजिक्स), एसके भट्टाचार्य (न्यूरो सर्जरी), ओपी सिंह (ट्रापिकल मेडिसिन), श्याम सुंदर (ट्रापिकल मेडिसिन), जया चक्रवर्ती (ट्रापिकल मेडिसिन), सुनित कुमार सिंह (विषाणु विज्ञान) का नाम भी लिस्ट में शामिल हुआ है.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Next Article

Exit mobile version