रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया बी.एड.कॉलेड का निरीक्षण, दिया नैक टीम कै दौरे से संबंधित दिशा निर्देश
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने समपर्णदीप बी.एड.कॉलेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नैक टीम के निरीक्षण की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित दिशा निर्देश भी प्रदान किया.
14 मार्च 2023 को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने समपर्णदीप बी.एड.कॉलेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नैक टीम के निरीक्षण की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित दिशा निर्देश भी प्रदान किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ रजनीश कुमार पांडे ने कुलपति डॉ अजीत कुमार को कॉलेज से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की. इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक सिंह, प्रबंधन समिति के सदस्य जितेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ दशरथ महतो, व्याख्याता लीना सिंह, कन्हैया केसरी, वासिफ शाह, शशि तिर्की, पुष्पा सिंह, संजित महतो, चंदन कुमार मिश्रा आदी उपस्थित थे.
जानें समर्पण दीप बी एड कॉलेज के बारे में
समर्पण दीप बी एड कॉलेज झारखंड राज्य में रांची में एक निजी गैर-सहायता प्राप्त संबद्ध कॉलेज है. समर्पण दीप बेड कॉलेज वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था और वर्ष 2012 में रांची विश्वविद्यालय, रांची से संबद्ध हो गया था. ये एक को-एड कॉलेज है. कॉलेज के पास कुल 0.77 एकड़ जमीन में फैला है और कॉलेज परिसर 2050.1 वर्ग मीटर में बना है.