23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB 12th Result 2021 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल के 12वीं के रिजल्ट घोषित, SMS के जरिए ऐसे करें चेक

WB 12th Result 2021 Live Updates|West bengal Hs exam Result: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा आज दोपहर में 3 बजे 12वीं के नतीजे घोषित किए गए. ऐसे में आइये जानते है पश्चिम बंगाल के 12वीं का रिजल्ट संबंधित सभी जानकारी, विद्यार्थी कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट...

लाइव अपडेट

WBHS Result 2021: इस वेबसाइट पर कर पाएंगे रिजल्ट चेक

पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा कक्षा 12 के रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक शाम 4 बजे ही एक्टिव किया जाएगा. पश्चिम बंगाल 12वीं रिजल्ट 2021 को स्टूडेंट्स आफिशियल वेबसाइट, wbresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे.

WBCHSE HS Result 2021 इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

WBCHSE HS Result 2021

WBCHSE Uchcha Madhyamik Result SMS के जरिए ऐसे करें चेक

छात्र अपना परिणाम SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं. मोबाइल फोन पर WB रिजल्ट 2021 प्राप्त करने के लिए, WB12 <स्पेस> रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करना होगा और इसे 56070, 5676750, या 56263 पर भेजना होगा.

ऐसे मिलेगी मार्कशीट

वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (WBCHSE) द्वारा उच्च माध्यमिक रिजल्ट को लेकर जारी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स की मार्कशीट कल, 23 जुलाई 2021 से जारी की जाएगी. स्टूडेंट्स को मार्कशीट डायरेक्ट नहीं दी जाएगी. छात्रों को उनके सम्बन्धित स्कूल के प्रतिनिधि या हेड से मार्कशीट प्राप्त करनी होगी.

पश्चिम बंगाल के 12वीं के रिजल्ट घोषित

वेस्ट बंगाल काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने आज दोपहर 3 बजे कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा या उच्च माध्यमिक परिणाम घोषित किया. छात्र 4 बजे से अपना रिजल्ट देख सकेंगे. छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी.

WBBSE 12th Result 2021: इन वेबसाइट्स पर देख पाएंगे रिजल्ट

छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट (West Bengal 12th Result 2021) चेक कर सकेंगे.

  • www.wbresults.nic.in

  • www.exametc.com

  • www.results.shiksha

  • www.westbengal.shiksha

  • www.indiaresults.com

एक बार में ऐसे करें चेक

पश्चिम बंगाल 12वीं रिजल्ट 2021 एक ही प्रयास में चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रिजल्ट पोर्टल को पहले से ही ओपेन रखना चाहिए. साथ ही, इसे रिफ्रेश करते रहना चाहिए. जैसे ही लिंक एक्टिव हो उस पर क्लिक करने के बाद नये पेज पर अपने विवरणों सबमिट करने से पहले फिर से चेक कर लेना चाहिए.

23 जुलाई से मिलेगी मार्कशीट

वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (WBCHSE) द्वारा उच्च माध्यमिक रिजल्ट को लेकर जारी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स की मार्कशीट कल, 23 जुलाई 2021 से जारी की जाएगी. स्टूडेंट्स को मार्कशीट डायरेक्ट नहीं दी जाएगी.

West Bengal 12th Result 2021 इन स्टेप्स से करें चेक

– स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.

– वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

– अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर या अन्य सबमिट करें.

– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

– अब इसे चेक कर लें.

– भविष्य के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले लें.

कब देख पाएंगे रिजल्ट

पश्चिम बंगाल के 12वीं बोर्ड के परीक्षा का परिणाम अब से दो घंटे में यानी 3 बजे घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक छात्र-छात्राएं शाम चार बजे के बाद ही वेबसाइट व अन्य माध्यम से रिजल्ट देख पाएंगे.

पश्चिम बंगाल एचएस टॉपर 2021: इस साल मेरिट लिस्ट नहीं

इस वर्ष पश्चिम बंगाल 12वीं के टॉपर की घोषणा नहीं की जाएगी. मेरिट सूची जारी नहीं करने के पीछे कारण है, परीक्षा आयोजित न होना. आपको बता दें कि इस बार के परिणाम अन्य मूल्यांकन मानदंडों द्वारा घोषित किए जा रहे है.

एचएस मार्कशीट व डॉक्यूमेंट्स यहां से ले सकते हैं

उच्च माध्यमिक संस्थानों के प्रमुख या उनके कोई प्रतिनिधि 23 जुलाई, 2021 को 11 बजे से एचएस मार्कशीट व डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा कर सकते हैं. यह मार्कशीट कुल 52 केंद्रों में वितरित किया जाएगा.

कैसे चेक करें पश्चिम बंगाल 12वीं का रिजल्ट

  • विद्यार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in या wbresults.nic.in पर जाएं

  • होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें फिर सबमिट करें

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा

  • इसका प्रिंटआउट ले लें, भविष्य में काम देगा.

महत्वपूर्ण लिंक

पश्चिम बंगाल के 12वीं के रिजल्ट के जरूरी लिंक...

  • wbchse.nic.in

  • wbresults.nic.in

परिणाम से असंतुष्ट बच्चों के लिए विशेष प्रावधान

खास बात यह है कि इस बार के परिणाम से यदि बच्चे संतुष्ट नहीं होंगे तो उनके लिए विशेष प्रावधान है. छात्र बाद में स्पेशल एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. यह ऑप्शन 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा के छात्रों को दिया गया था.

क्या है रिजल्ट का मूल्यांकन मानदंड

पश्चिम बंगाल के 12 वीं के परिणाम 40:60 फॉर्मूले के तहत किए जाएंगे. अर्थात बच्चों के 10वीं से 40 फीसदी अंक बेस्ट ऑफ फोर से लिए जाएंगे. जबकि, 60 फीसदी अंक कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा के अलनुसार तय होंगे. साथ ही साथ इनमें 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट्स के अंक को भी जोड़कर देखा जाएगा.

10 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य का फैसला आज

करीब 10 लाख छात्र-छात्राओं के भाग्य का फैसल आज होने वाला है. इन विद्यार्थियों को आज दोपहर में घोषित होने वाले वेस्ट बंगाल 12वीं के परिणाम 2021 का इंतजार है.

कोविड के कारण रद्द हुई थी परीक्षा

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद वेस्ट बंगाल 12वीं की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. हालांकि, वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन नतीजे वैकल्पिक मूल्यांकन के बाद घोषित कर रहा है.

कैसे चेक करें West Bengal 12th Result 2021

  • सबसे पहले 4 बजे के बाद विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर जाएं

  • होम पेज पर दिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें

  • अब सबमिट कर दें.

  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा

  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले लें

इस समय चेक करें 12 Result 2021 Wb रिजल्ट

खबरों की मानें तो पश्चिम बंगाल के 12वीं का रिजल्ट (West Bengal 12th Result 2021) आज दोपहर 03 बजे ही जारी कर दिया जाएगा. लेकिन, छात्र-छात्राएं परिणाम चेक करने के लिए शाम 4 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर जा सकते है.

10वीं का परिणाम भी समय पर हुआ घोषित

आपको बता दें 10वीं का रिजल्ट भी बोर्ड की ओर से पूर्व से ही निर्धारित तिथि व समय में घोषित कर दिया गया था. यही कारण है कि उच्च माध्यमिक परिणाम भी आज समय पर जारी की जा सकती है.

Live: WB 12 result कहां से चेक करें

दरअसल, वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन आज 12वीं बोर्ड का रिजल्ट दोपहर में घोषित करेगा. विद्यार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in, wbchse.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें