Loading election data...

West Bengal Police Recruitment: लेडी कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी, एक्जाम में ये चीजें बैन

West Bengal Police Recruitment: पश्चिम बंगाल पुलिस लेडी कॉन्स्टेबल 2023 लिखित परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं. परीक्षा के लिए पंजीकृत महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकती है.

By Shaurya Punj | December 31, 2023 8:32 AM

West Bengal Police Recruitment, WB Police Lady Constable Vacancy 2024: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) ने 29 दिसंबर को लेडी कांस्टेबल पश्चिम बंगाल पुलिस – 2023 के पद के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं. मोटिफिकेशन के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस 2023 में लेडी कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए अंतिम लिखित परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को निर्धारित की गई है. ई-एडमिट कार्ड 10 जनवरी, 2024 को पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Also Read: IBPS Clerk Result 2023: आईबीपीएस क्लर्क की प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

West Bengal Police Recruitment 2024: एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले डब्ल्यूबी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर डब्ल्यूबी पुलिस लेडी कॉन्स्टेबल 2023 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.

  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

  • परीक्षा केंद्र में नहीं लेकर जा सकते ये चीजें

Also Read: UP Police Constable Bharti: कांस्टेबल भर्ती के लिए होगा तगड़ा कॉम्पटीशन, पहले ही दिन आए इतने लाख आवेदन

West Bengal Police Recruitment:

लिखित परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पोर्टेबल स्कैनर, डिजिटल और स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर जैसी कोई भी चीजें ले जाना मना है. इसी के साथ ऊंची एड़ी के जूते पहनना भी रोक लगाई गई है. यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा के दौरान इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version