पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की कक्षा 10 या मध्यमा परीक्षा के छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं, जिसके परिणाम बुधवार को घोषित किए जाएंगे.
बनर्जी को उनके मोबाइल फोन पर गृह सचिव अलपन बनर्जी द्वारा फोन किया गया था, जब वह मंगलवार दोपहर को राज्य सचिवालय नबाना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मुख्य सचिव ने अपने फोन को स्पीकर मोड पर रखा और माइक्रोफोन के सामने रखा, ताकि मुख्यमंत्री मीडिया को संबोधित कर सकें.
उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों को बधाई देता हूं जिनके परिणाम कल घोषित किए जाएंगे. कुछ छात्र अच्छा नहीं कर सकते हैं. मैं उन्हें पहले से बताना चाहता हूं कि आशा खोने का कोई कारण नहीं है. उन्हें खुद को तैयार करना चाहिए और फिर से परीक्षा में शामिल होना चाहिए.”
कोलकाता और जिलों के अधिकांश प्रतिष्ठित स्कूल केंद्रीय बोर्डों से संबद्ध हैं. जिलों में केवल रामकृष्ण मिशन और राज्य द्वारा वित्त पोषित संस्थानों द्वारा संचालित स्कूल राज्य बोर्ड के अधीन हैं.
परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे. इस वर्ष लगभग 10 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. फरवरी में परीक्षा समाप्त हो गई लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परिणाम देरी से आए हैं.
आपको बता दें शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया है कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा. इससे पहले कयास लगाए जा रहा था कि बोर्ड आज दोपहर रिजल्ट का ऐलान कर देगा. बता दें कि सीबीएसई ने पहले ही 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.
सीबीएसई ने क्लास 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट कल घोषित कर दिया है. बोर्ड परीक्षार्थी अपना परिणाम सीबीएसई के बेवसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं. बोर्ड ने बताया कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इसके अलावा झारखंड इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. लंबे समय से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का रिजल्ट इसी हफ्ते आयेगा. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट जल्द घोषित कर दिया जायेगा. झारखंड अकादमिक परिषद द्वारा इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है. इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट भी तैयार है. सिर्फ रिजल्ट की घोषणा बाकी है.