समर्पणदीप बीएड कॉलेज रांची में 8 मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में महिला दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं के सम्मान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. फैंसी ड्रेस, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इस अवसर पर कमिटि के सदस्य एवं प्राचार्य द्वारा पौधा देकर सारी महिलाओं को सम्मानित किया गया.
इस आयोजन को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष दशरथ महतो, व्याख्याता , आनंद भगत, कन्हैया केसरी, शशि तिर्की , अच्यूतानंद मिश्रा, सुजित महतो और विजय कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
जानें समर्पण दीप बी एड कॉलेज के बारे में
समर्पण दीप बी एड कॉलेज झारखंड राज्य में रांची में एक निजी गैर-सहायता प्राप्त संबद्ध कॉलेज है. समर्पण दीप बेड कॉलेज वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था और वर्ष 2012 में रांची विश्वविद्यालय, रांची से संबद्ध हो गया था. ये एक को-एड कॉलेज है. कॉलेज के पास कुल 0.77 एकड़ जमीन में फैला है और कॉलेज परिसर 2050.1 वर्ग मीटर में बना है.