विश्व संग्रहालय दिवस : म्यूजियोलॉजी में है बेहतरीन करियर, जानें कोर्स और इनके संस्थान के बारे में
जैसे-जैसे इतिहास और विरासत के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है, म्यूजियोलॉजी यानी संग्रहालय विज्ञान के क्षेत्र में काम करनेवाले पेशेवरों की मांग भी बढ़ी है.
आज वर्ल्ड म्यूजियम डे (विश्व संग्रहालय दिवस) है. संयुक्त राष्ट्र ने संग्रहालय की विशेषता और महत्व के प्रति दुनिया को जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ष 1983 में 18 मई को विश्व संग्रहालय दिवस मनाने की पहल की थी. जैसे-जैसे इतिहास और विरासत के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है, म्यूजियोलॉजी यानी संग्रहालय विज्ञान के क्षेत्र में काम करनेवाले पेशेवरों की मांग भी बढ़ी है. भारत में सरकारी से लेकर प्राइवेट तक तकरीबन 1000 से अधिक म्यूजियम हैं, जो बड़े पैमाने पर जॉब की पेशकश करते हैं. आपकी अगर इस विषय में रुचि है, तो इस क्षेत्र में करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.
ग्रेजुएशन के बाद करें म्यूजियोलॉजी की पढ़ाई
ऐसे छात्र, जिन्होंने नॉर्मल ग्रेजुएशन किया है और एक अच्छे करियर की तलाश में हैं, उनके लिए म्यूजियोलॉजी एक बेहतरीन विकल्प है. लेकिन इस विकल्प को चुनने से पहले आपको स्वयं से यह पूछना होगा, कि क्या आपकी वास्तव में इतिहास, संरक्षण विज्ञान एवं संग्रहालय के संग्रह के संरक्षण (हिस्ट्री, सांइस ऑफ प्रिजर्विंग एवं कन्जर्विंग म्यूजियम कलेक्शन) में रुचि है. अगर वाकइ ऐसा है, तो आप इस करियर विकल्प को चुन कर इसमें आगे बढ़ सकते हैं. म्यूजियोलॉजी या संग्रहालय विज्ञान असल में संग्रहालय प्रशासन और संग्रहालयों के प्रबंधन के विज्ञान के अध्ययन के लिए जाना जाता है. इसलिए इसमें कई तरह के कोर्स हैं.
संस्थान व कोर्स के बारे में जानें
नेशनल म्यूजियम इंस्टीट्यूट ऑफ हिस्ट्री, कन्जर्वेशन एंड म्यूजियोलॉजी, नयी दिल्ली – यहां से म्यूजियोलॉजी में एमए और पीएचडी की पढ़ाई कर सकते हैं.
गांधीग्राम रूरल इंस्टीट्यूट- पीजी डिप्लोमा इन आर्काइव्स और डॉक्यूमेंटेशन एंड मैनेजमेंट कोर्स लाइब्रेरी/ आर्काइव्स के अनुभव के साथ कर सकते हैं.
विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन- यह संस्थान म्यूजियोलॉजी में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा करने का विकल्प देता है.
कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता- यहां से म्यूजियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने का विकल्प है.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय – बीएचयू में म्यूजियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएड डिप्लोमा या एमए कोर्स कर सकते हैं.
जॉब के मौके हैं यहां
बतौर म्यूजियोलॉजिस्ट्स आप म्यूजियम, जो कि गवर्नमेंट सेक्टर में आते हैं, जैसे नेशनल म्यूजियम, नयी दिल्ली, इंडियन म्यूजियम कोलकाता, सालारजंग म्यूजियम, हैदराबाद, पटना म्यूजियम, नेशनल रेल म्यूजियम, नयी दिल्ली आदि में जॉब हासिल कर सकते हैं. म्यूजियम में कई तरह की नौकरियां होती हैं, जैसे म्यूजियम डायरेक्टर, मैनेजर, क्यूरेटर, डिप्टी क्यूरेटर, एजुकेटर, रिसर्च एसोसिएट, एक्जिबिट डिजाइनर, आर्काइविस्ट एवं कन्जर्वेशन स्पेशलिस्ट आदि. इस फील्ड में गवर्नमेंट एवं प्राइवेट दोनों तरह की जॉब के विकल्प हैं. आप विभिन्न सेंट्रल एवं स्टेट म्यूजियम, जो इतिहास, आर्कियोलॉजी, टेक्सटाइल, न्यूमिज्मैटिक सोसायटी पर केंद्रित होते हैं, में जॉब कर सकते हैं. प्राइवेट स्तर पर भी संग्रहालय खुल रहे हैं और म्यूजियोलॉजिस्ट्स के लिए जॉब के नये रास्ते बन रहे हैं. देश के कुछ प्रसिद्ध प्राइवेट म्यूजियम हैं- मुंशी अजीज भट म्यूजियम, कारगिल. ओएनजीसी सेकेंड ऑयल म्यूजियम, गुवाहाटी. सचिन तेंदुलकर म्यूजियम, मुंबई. इनमें भी नौकरी पाने का विकल्प है. म्यूजियोलॉजी से संबंधित कोर्स करनेवालों के पास आर्ट गैलरी में भी जॉब करने का विकल्प होता है. इसके अलावा नेट या स्लेट के जरिये संग्रहालय विज्ञान से संबंधित अनुसंधान और अध्यापन के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.