World Photography Day 2022: फोटोग्राफी में बनाएं करियर, इन टॉप 10 इंस्टीट्यूट्स से कर सकते हैं कोर्स
फोटोग्राफी में आपके पास कई विकल्प है जिसे आप चुन सकते हैं. अगर आपकी फोटोग्राफी और जर्नलिज्म दोनों में रुचि है, तो यह आपके है. फोटोजर्नलिज्म भी पत्रकारिता में एक अहम रोल प्रदान करता है. फोटोजर्नलिस्ट के लिए प्रिंट और डिजिटल मीडिया दोनों में अवसर मौजूद है.
आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे है. फोटोग्राफी इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण, धैर्य और प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है. कोई शॉर्टकट नहीं है इसलिए एक महत्वाकांक्षी फोटोग्राफर बनने की दौड़ में चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए. इसके लिए कई कोर्स मौजूद है और इसे आप अपने करियर के तौर पर अपना सकते हैं. युवाओं समेत सभी आयु वर्ग के लोगों के बीच फोटोग्राफी लोकप्रिय है. फोटोग्राफी के प्रति लोगों में बढ़ते रुझान के साथ वेडिंग और इवेंट फोटोग्राफर्स के लिए कमाई के अवसर बढ़े हैं.
प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए टॉप करियर्स
फोटोग्राफी में आपके पास कई विकल्प है जिसे आप चुन सकते हैं. अगर आपकी फोटोग्राफी और जर्नलिज्म दोनों में रुचि है, तो यह आपके है. फोटोजर्नलिज्म भी पत्रकारिता में एक अहम रोल प्रदान करता है. फोटोजर्नलिस्ट के लिए प्रिंट और डिजिटल मीडिया दोनों में अवसर मौजूद है. आपके पास फ्रीलांस फोटोजर्नलिस्ट के रूप में भी काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको अच्छा वेतन भी मिलता है.
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी : प्रकृति, जंगल और जीव जंतुओं की की खूबसूरती को कैमरे में उतारने का हुनर रखनेवाले युवा इस फील्ड को चुन सकते हैं. इसमें आप वाइल्डलाइफ एनजीओ, पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे संगठनों के साथ काम कर सकते हैं. वाइल्डलाइफ कंटेंट दिखानेवाले चैनल्स में आप मौका ढूढ़ सकते हैं.
वेडिंग एवं इवेंट फोटोग्राफर: वेडिंग एवं इवेंट फोटोग्राफी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम को शूट करने के लिए इवेंट फोटोग्राफर की डिमांड बढ़ी है. वेडिंग, प्री वेडिंग शूट, बर्थडे, एनिवर्सरी पार्टी जैसे कई समारोहों को यादों में कैद करने के लिए वेडिंग व इवेंट फोटोग्राफर्स को हायर किया जाता है.
फैशन फोटोग्राफर: एक फैशन फोटोग्राफर वह होता है जो पेशेवर रूप से मॉडल और अन्य विषयों की तस्वीरें लेता है. आमतौर पर उनकी तस्वीरों में कपड़ों या अन्य फैशन एक्सेसरीज को हाइलाइट करता है. वे बड़े और छोटे फैशन ब्रांडों, फैशन पत्रिकाओं, पत्रिकाओं या यहां तक कि विज्ञापन एजेंसियों के लिए काम कर सकते हैं.
ट्रैवल फोटोग्राफर: ट्रैवल फोटोग्राफी में आप उस प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरत स्थानों से तस्वीरों के माध्यम से हमें परिचित कराते हैं. आप अपनी कुशलता से तस्वीरों को खींच कर इसे ट्रैवल बुक पब्लिशर्स, पोस्टकार्ड कंपनीज, मैगजींस, होटल्स और वेबसाइट्स को बेच सकते हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों के लिए आपको अच्छा भुगतान किया जाता है.
Also Read: ट्रेन में 1 साल के बच्चे के साथ यात्रा कर रहे मुसाफिर को देख जागी TTE की भावनाएं, की मदद हो रही तारीफ
इन इंस्टीट्यट से आप कर सकते हैं फोटोग्राफी का कोर्स
दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटोग्राफी
लाइट एंड लाइफ अकादमी, तमिलनाडु
जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
ए जे किदवई मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, नयी दिल्ली
एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजायन, अहमदाबाद
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी
द इंडियन इंस्ट्रीट्यूट ऑफ डिजिटल आर्ट एंड एनिमेशन, पश्चिम बंगाल
क्रिएटिव हट इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, केरल