World Photography Day: फोटोग्राफी में क्लिक करें करियर की तस्वीर
मीडिया, एडवर्टाइजिंग, फैशन इंडस्ट्री, वाइल्ड लाइफ समेत कई क्षेत्रों में फोटोग्राफी की एक आकर्षक व रोमांचक करियर विकल्प के तौर पर अपनी एक खास जगह है. आज जब हर हाथ में कैमरे वाला मोबाइल है, बावजूद इसके फोटोग्राफी में करियर की लोकप्रियता बरकरार है. जानें कैसे फोटोग्राफर में आप करियर को आगे बढ़ा सकते है
वर्तमान के एक क्षण, एक दृश्य, एक घटना को कैमरे में कैद कर इतिहास के लिए दर्ज कर देने का हुनर है फोटोग्राफी. इसलिए अगस्त की 19 तारीख को दुनिया भर के फोटोग्राफर्स को प्रोत्साहित करने के लिए विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है. फोटोग्राफी एक विज्ञान और कला दोनों है. बेशक इसमें कलम या पेंट ब्रश की जगह कैमरा है, लेकिन यह अभिव्यक्ति का एक कलात्मक साधन है. एडवर्टाइजिंग एवं मीडिया इंडस्ट्री के विस्तार के साथ ही भारत में फोटोग्राफी अच्छी आय वाला करियर बनकर उभरा है. इस करियर की एक खासियत यह है कि युवाओं समेत सभी आयु वर्ग के लोगों के बीच फोटोग्राफी लोकप्रिय है. बतौर फोटोग्राफर काम करने के लिए कई विकल्प हैं, जिनमें से किसी एक में आप खुद को आगे बढ़ाकर खास पहचान के साथ अच्छी आय हासिल कर सकते हैं.
आप बन सकते हैं फोटोजर्नलिस्ट
आपकी अगर फोटोग्राफी और जर्नलिज्म दोनों में रुचि है, तो यह आपके लिए यह एक बेहतरीन करियर है. घटनाओं को चित्रित करने में तस्वीरें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इसलिए समाचार माध्यमों में तस्वीरों का विशेष महत्व है. इस महत्व को देश के प्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट होमी व्यारावाला, टीएस सत्यन, किशोर पारेख, रघु रॉय, पाब्लो बर्थोलोमेव की प्रतिष्ठा और इन सभी की चर्चित तस्वीरों एवं फोटो स्टोरी से समझा जा सकता है. फोटोजर्नलिज्म पत्रकारिता का एक रूप है, जिसमें समाचार से संबंधित तस्वीरें ली जाती हैं. फोटोजर्नलिज्म भारत में एक आकर्षक करियर विकल्प और मुख्यधारा की पत्रकारिता का एक अभिन्न हिस्सा है.
रास्ते हैं यहां
फोटोजर्नलिस्ट के लिए प्रिंट और डिजिटल मीडिया दोनों में अवसर मौजूद हैं, क्योंकि दोनों को समाचार योग्य तस्वीरें चाहिए. बतौर फोटोजर्नलिस्ट आप समाचार पत्र, पत्रिका, वेबसाइट या अन्य मीडिया हाउस से शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा आप क्रिमिनल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, कमर्शियल, फैशन, फिल्म, इंडस्ट्रियल, साइंटिफिक एवं वाइल्ड लाइफ फोटोजर्नलिस्ट के तौर पर एक क्षेत्र विशेष चुनकर उसमें काम करते हुए अपनी एक खास पहचान बना सकते हैं. फ्रीलांस फोटोजर्नलिस्ट के रूप में काम करने का विकल्प भी है. फ्रीलांस फोटोजर्नलिस्ट एक समय में कई कंपनियों के लिए काम करते हैं. एक फोटोजर्नलिस्ट का वेतन उसके कौशल, रचनात्मकता, अनुभव एवं मेहनत के आधार पर तय होता एवं बढ़ता है.
एडवर्टाइजिंग फोटोग्राफर
एडवर्टाइजिंग फोटोग्राफर अखबार, पत्रिकाओं, टीवी या ऑनलाइन इस्तेमाल होनेवाले विज्ञापनों के लिए लोगों, उत्पादों और सेवाओं की तस्वीरें लेते हैं. एडवर्टाइजिंग फोटोग्राफर एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के फोटोग्राफी विभागों, स्टूडियो आदि के साथ काम करते हैं. बतौर फोटोग्राफर आप इस क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं या फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं. फोटोग्राफी की इस शैली में सफलता पूरी तरह से आपकी क्षमता, दक्षता और सही व्यक्तित्व पर निर्भर करती है.
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर
जंगल, वन्य जीवों और प्रकृति की खूबसूरती को कैमरे में उतारने का हुनर रखनेवाले युवा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर के रूप में खुद को आगे बढ़ा सकते हैं. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर के लिए अवसरों की कमी नहीं है. आप विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, समाचार एजेंसी, वाइल्डलाइफ एनजीओ, पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे संगठनों के साथ काम कर सकते हैं. डिस्कवरी, एनिमल प्लेनेट, नेशनल ज्योग्राफिक और हिस्ट्री चैनल जैसे शुद्ध वाइल्डलाइफ कंटेंट तैयार करने वाले संस्थानों में भी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स की मांग रहती है.
वेडिंग एवं इवेंट फोटोग्राफर
फोटोग्राफी के प्रति लोगों में बढ़ते रुझान के साथ वेडिंग व इवेंट फोटोग्राफर्स के लिए कमाई के अवसर बढ़े हैं. आज लोग शादी, पार्टी व अन्य समारोहों की यादों को कैद करने के लिए वेडिंग व इवेंट फोटोग्राफर्स को हायर करते हैं. यह फोटोग्राफी का सबसे लोकप्रिय क्षेत्र हैं, जहां आपको बिना रीटेक के क्षणों को कैप्चर करना होता है. इसमें पोर्ट्रेट और लाइव दोनों तरह की फोटोग्राफी शामिल हैं. शादियां और अन्य कार्यक्रम कभी बंद नहीं होते, जिसके चलते यह सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में से एक है. आप अपने अनुभव और क्षमता के आधार पर एक दिन में पंद्रह हजार से एक लाख तक कमा सकते हैं.
फैशन फोटोग्राफर
फैशन फोटोग्राफर का काम मॉडल्स की तस्वीरें लेना और किसी व्यक्ति व प्रोडक्ट की सुंदरता को खूबसूरती के साथ कैमरे में उतारना है. फैशन शो, फैशन स्टूडियो के साथ-साथ इनके लिए मैग्जीन व चैनल्स में काम करने के बेहतरीन अवसर हैं.
ट्रैवल फोटोग्राफर
एक ट्रैवल फोटो वह इमेज होती है, जिसमें हम किसी स्थान या समय की अनुभूति करते हैं, जो किसी इलाके के लोगों, वहां की संस्कृति या प्राकृतिक सौंदर्य से हमारा परिचय कराती है. एक ट्रैवल फोटोग्राफर को किसी खास क्षेत्र के लैंडस्केप, आबादी, संस्कृति, रीति-रिवाज या इतिहास का डॉक्यूमेंटेशन करना होता है. ट्रैवल फोटोग्राफर देश-दुनिया की सैर कर अलग-अलग प्रकार की तस्वीरें खींचता है और उन्हें ट्रैवल बुक पब्लिशर्स, पोस्टकार्ड कंपनीज, मैगजींस, होटल्स, न्यूजपेपर, वेबसाइट्स आदि को बेचता है.
फोटाेग्राफी कोर्स, जो बढ़ायेंगे आगे
आप बारहवीं के बाद यूजी कोर्स बीएफए (फोटोग्राफी एंड विजुअल कम्युनिकेशन) या बीएससी इन फिल्म एंड फोटोग्राफी में प्रवेश ले सकते हैं. इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स इन मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (फोटोग्राफी) करना आगे बढ़ने का बहुत अच्छा रास्ता है. इसके अलावा अन्य प्रमुख कोर्स हैं- अप्रेंटिस ट्रेनिंग कोर्स इन फोटोग्राफी (पार्ट टाइम), सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटो जर्नलिज्म, सर्टिफिकेट इन स्टिल फोटोग्राफी एंड जर्नलिज्म, डिप्लोमा इन फोटो जर्नलिज्म, डिप्लोमा इन फोटोग्राफी.
प्रमुख संस्थान के बारे में जानें
जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट यूनिवर्सिटी, हैदराबाद. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ डिजिटल आर्ट एंड एनिमेशन, कोलकाता. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी. बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल. दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, गोरखपुर. जामिया मिलिया इस्लामिया, नयी दिल्ली. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ हैदराबाद (एफटीआइएच), हैदराबाद. भारती विद्यापीठ स्कूल ऑफ फोटोग्राफी, पुणे. सर जेजे इंस्टिट्यूट ऑफ अप्लाइड आर्ट, मुंबई. दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटोग्राफी, नयी दिल्ली. बीजू पटनायक फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट, भुवनेश्वर. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नयी दिल्ली.