12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World’s Best School Prizes 2023 के लिए worldsbestschool.org पर आवेदन शुरू, जानें कितना मिलेगा ईनाम

World’s Best School Prizes: वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज के लिए आवदेन कर शुरुआत हो चुकी है. भारतीय स्कूलों को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. जानें इस कंपीटिशन में कौन से स्कूल भाग ले सकते हैं और आवदेन कहां, कैसे करना है.

World’s Best School Prizes 2023: भारतीय स्कूलों से 250,000 (करीब 2 करोड़ रुपए) अमेरिकी डॉलर के विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2023 में प्रवेश के लिए आवेदन करने का आग्रह किया गया है. इस प्राइज के लिए लंदन में आवेदन शुरू हो चुके हैं. यह स्कूलों के लिए नई प्रतियोगिता है जिसे पिछले साल ही लॉन्च किया गया है. दुनिया भर में स्कूलों द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका और विशेष रूप से COVID महामारी के मद्देनजर समाज की प्रगति में उनके भारी योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है.

कौन से स्कूल ले सकते हैं हिस्सा, कहां करें आवेदन?

पुरस्कार उन सभी स्कूलों के लिए खुले हैं जो अनिवार्य स्कूली शिक्षा में छात्रों को पढ़ाते हैं. इसमें प्रारंभिक बाल्यावस्था केंद्रों, किंडरगार्टन, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों और ऑनलाइन स्कूलों सहित शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) या सरकारी नियामक प्राधिकरण (government regulatory authority) के साथ कानूनी रूप से रजिस्टर्ड हैं. वे worldsbestschool.org पर अगले साल के पुरस्कारों के लिए 15 मार्च तक कंपीटिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

आवेदन करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक worlds-best-school-prizes

पिछले साल भारत में सबसे अधिक स्कूल हुए थे शॉर्ट लिस्ट

आयोजक के अनुसार इस कंपीटिशन के लिए पिछले साल भारत में किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक स्कूलों को पुरस्कार देने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें नई दिल्ली स्थित एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल लाजपत नगर III को वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज फॉर इनोवेशन 2022 के लिए टॉप 10 में शॉर्टलिस्ट किया था. इस बार इस प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर टीच फॉर इंडिया के सीईओ शाहीन मिस्त्री ने कहा, “पूरे भारत के स्कूलों को आगे आना चाहिए और सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक शिक्षा पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहिए ताकि उनके अथक काम को मान्यता और समर्थन मिल सके.”

“सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों में भारत के स्कूलों की उपलब्धियों पर गर्व”

Educate Girls की फाउंडर सफीना हुसैन ने कहा “मुझे दुनिया के पहले सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों में भारत के स्कूलों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है. इन पुरस्कारों ने वास्तव में भारत के शिक्षा समुदाय को मानचित्र पर ला खड़ा किया है. हम जानते हैं कि हमारी शिक्षा प्रणाली बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है, लेकिन अपने अविश्वसनीय स्कूलों को एक साथ लाकर हम शिक्षा को बदलने के लिए काम कर सकते हैं.

कुल पुरस्कार राशि 250,000 अमरीकी डालर

जून 2023 तक प्रत्येक पुरस्कार श्रेणी के लिए टॉप 10 शॉर्टलिस्ट में और फिर अगले साल सितंबर तक तीन फाइनलिस्ट में शामिल किया जाएगा. विजेताओं की घोषणा अक्टूबर 2023 में की जाएगी. पुरस्कार राशि 250,000 अमरीकी डालर है जिसे कुल 5 पुरस्कारों के विजेताओं के बीच समान रूप से साझा किया जाएगा, प्रत्येक को 50,000 अमरीकी डालर का पुरस्कार मिलेगा.

वर्चुअल सेमिनार के माध्यम से अपनी खासियत बतायेंगे स्कूल्स

शॉर्टलिस्ट किए गए स्कूल वर्चुअल सेमिनार के माध्यम से पढ़ाई अपनी सर्वोत्तम तकनीक, प्रैक्टिस, आदतों को शेयर करेंगे और स्कूल परिवर्तन टूलकिट के माध्यम से अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें स्टेप-बाइ-स्टेप ये निर्देश दिए जाएंगे कि दूसरे कैसे हर जगह शिक्षा को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए अपने इस प्रैक्टिस को दोहरा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें