1 से 18 अक्टूबर तक घर से दें अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं, तीन घंटे का समय देगा कलकत्ता विश्वविद्यालय
कलकत्ता विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को घर से ऑनलाइन परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय देने का निर्णय लिया है. पहले इस परीक्षा के लिए 24 घंटे का समय देने की घोषणा की गयी थी. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
कोलकाता : कलकत्ता विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को घर से ऑनलाइन परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय देने का निर्णय लिया है. पहले इस परीक्षा के लिए 24 घंटे का समय देने की घोषणा की गयी थी. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
विश्वविद्यालय अंतिम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाएं एक अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित करेगा. अधिकारी ने बताया, ‘यह निर्णय लिया गया है कि स्नातक और परास्नातक स्तर के विद्यार्थी तीन घंटे में परीक्षा देंगे. किसी भी तरह की नेटवर्क की दिक्कत होने पर उन्हें आधे से एक घंटे का समय दिया जायेगा.’
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा. गौरतलब है कि यूजीसी ने परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 24 घंटे का समय देने पर आपत्ति जतायी थी, जिसके बाद संकाय परिषद ने शनिवार को आपात बैठक की.
Also Read: IISER के प्रोफेसर बोले : भीमा कोरेगांव मामले से कोई संबंध नहीं, परेशान करने की कोशिश कर रही है NIA
इससे पहले जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के एक अधिकारी ने कहा था कि विश्वविद्यालय में एक से 10 अक्टूबर के बीच कला एवं विज्ञान विषय की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी.
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि कला, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग कोर्स के ऐसे छात्रों को बहुत जल्द ही स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, जिनके पास ये सुविधाएं नहीं हैं.
Also Read: प्रेम निवेदन का जवाब नहीं दिया, तो बंगाल में कॉलेज छात्रा पर फेंक दिया तेजाब, दो गिरफ्तार
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा था कि जिन छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं है, उन्हें एक फोन उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही डेटापैक भी दिया जायेगा, ताकि वे सितंबर से ही नये सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होने पर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर सकें.
Posted By : Mithilesh Jha