कोविड-19 के कारण नौकरी गंवा चुके युवा जॉब पोर्टल्स पर करा रहे हैं रजिस्ट्रेशन

कोविड-19 की मार के चलते संस्थानों द्वारा कर्मचारियों की संख्या में छटनी की प्रक्रिया अभी भी जारी है. ऐसे में नयी नौकरी की तलाश के लिए लोग जॉब पोर्टल्स एवं रिक्रूटमेंट फर्म्स का रुख कर रहे हैं. बीते कुछ महीनों से इन पोर्टल्स पर पंजीकरण करानेवालों की संख्या तेजी वृद्धि देखने को मिल रही है.

By दिल्ली ब्यूरो | July 2, 2020 4:38 PM

कोविड-19 की मार के चलते संस्थानों द्वारा कर्मचारियों की संख्या में छटनी की प्रक्रिया अभी भी जारी है. ऐसे में नयी नौकरी की तलाश के लिए लोग जॉब पोर्टल्स एवं रिक्रूटमेंट फर्म्स का रुख कर रहे हैं. बीते कुछ महीनों से इन पोर्टल्स पर पंजीकरण करानेवालों की संख्या तेजी वृद्धि देखने को मिल रही है.

नौकरी डॉट कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर पवन गोयल बताते हैं कि हाल में हमने कोविड-19 के कारण नौकरी से निकाले जानेवाले युवाओं की मदद के लिए स्टेप-अप नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के इच्छुक युवाओं द्वारा हमें चार लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. इतना ही नहीं, हमें आये दिन मेडिकल, हेल्थ केयर, फार्मास्यूटिकल और टेलीकॉम जैसे क्षेत्रों में नौकरी के लिए बड़ी तादाद में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं.

इसी तरह, जॉब पोर्टल मॉन्स्टरइंडिया डॉट कॉम ने भी कोविड-19 से प्रभावित कर्मचारियों की सहायता के लिए नया सेक्शन लांच किया है. ‘जॉब्स अफेक्टेड बाइ कोविड-19’ नामक इस सेक्शन पर लोगों को करियर सलाह, स्किल के आधार पर नौकरी की तलाश करने में सहायता एवं वर्क फ्रॉम होम के विकल्प उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

माॅन्स्टरइंडिया अपने पोर्टल पर 1 जुलाई तक कोविड-19 के चलते नौकरी गंवा चुके युवाओं के लिए लगभग 44,000 जॉब की पोस्ट डाल चुका है. मॉन्स्टर डॉट कॉम ने उन कंपनियों की एक सूची भी तैयार की है, जिन्होंने इस मुश्किल समय में भी हायरिंग की प्रक्रिया जारी रखी है. पोर्टल पर नौकरी की तलाश करनेवाले वाले यूजर्स की संख्या में आये दिन बढ़ौतरी देखी जा रही है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भी वृद्धि देखने को मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version