18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu की ये हैं फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस, ‘पद्मावत’ को बताया अपनी पसंदीदा फिल्म

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है. 13 दिसंबर को 80 देशों के प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा के बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज हासिल किया.

Undefined
मिस यूनिवर्स harnaaz sandhu की ये हैं फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस, 'पद्मावत' को बताया अपनी पसंदीदा फिल्म 6

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है. 13 दिसंबर को 80 देशों के प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा के बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज हासिल किया. पंजाब की हरनाज ने 21 साल बाद भारत को खिताब दिलाया. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में हरनाज ने अपनी यात्रा, फिल्मों और अपने पसंदीदा बॉलीवुड स्टार के बारे में खुलकर बात की.

Undefined
मिस यूनिवर्स harnaaz sandhu की ये हैं फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस, 'पद्मावत' को बताया अपनी पसंदीदा फिल्म 7

हरनाज संधू ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में पिंकविला से खास बातचीत में कहा, ‘मुझे दीपिका पादुकोण का फैशन सेंस पसंद है. जिस तरह से वह हर आउटफिट को कैरी करती है वो शानदार है.” हरनाज़ ने अपनी पसंदीदा फिल्म के बारे में कहा, “मुझे लगता है, पद्मावत एक बहुत ही मजबूत फिल्म थी और महिला सशक्तिकरण से संबंधित थी, मुझे लगता है कि यह दर्शकों के लिए बहुत मजबूत संदेश रखती है.”

Undefined
मिस यूनिवर्स harnaaz sandhu की ये हैं फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस, 'पद्मावत' को बताया अपनी पसंदीदा फिल्म 8

बता दें कि, दीपिका पादुकोण द्वारा रानी पद्मावती के रूप में अभिनीत महाकाव्य पर आधारित फिल्म 25 जनवरी, 2018 को स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में थे. ‘पद्मावत’ में दीपिका की एक्टिंग का सराहा गया था.

Undefined
मिस यूनिवर्स harnaaz sandhu की ये हैं फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस, 'पद्मावत' को बताया अपनी पसंदीदा फिल्म 9

बता दें कि, हरनाज संधू एक मॉडल है और वे साल 2017 में टाइम्स फ्रेस फेस मिस चंडीगढ़ बनी थीं. वहीं साल 2018 में हरनाज मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार का खिताब जीत चुकी हैं. साल 2019 में वह फेमिना मिस इंडिया पंजाब बनी थीं. हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है. वह पेशे से एक मॉडल हैं.

Undefined
मिस यूनिवर्स harnaaz sandhu की ये हैं फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस, 'पद्मावत' को बताया अपनी पसंदीदा फिल्म 10

वर्क फ्रंट की बात करें तो हरनाज एक मॉडल के साथ-साथ एक अबिनेत्री भी है. हरनाज ने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है. आने वाले दिनों में भी वह कई फिल्मों में नजर आ सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें