14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा की प्रमुख खबरें: चलती ट्रेन से गिरकर युवक के कटे पैर, बस का चक्का चढ़ने से बाइक सवार युवक घायल

चाईबासा-पांड्राशाली के बीच चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक के जांघ के पास से दोनों पैर कटकर अलग हो गये. घटना रविवार दिन की है.

चाईबासा- पांड्राशाली के बीच चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक के जांघ के पास से दोनों पैर कटकर अलग हो गये. घटना रविवार दिन की है. घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस ने घायल युवक को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया. युवक ने अपना नाम ताना सिरका (30) बताया. वह नोवामुंडी थाना क्षेत्र के कंतोड़िया गांव का रहनेवाला है. वह ट्रेन से टाटा जा रहा था. उसी दौरान चलती ट्रेन से गिर गया.

बस का चक्का चढ़ने से बाइक सवार युवक घायल

मंझारी थाना के दीनासाई गांव के पास यात्री बस की टक्कर से बाइक सवार नरसिंह कुंकल घायल हो गया. घायल मंझारी थाना के रोलाडीह दीनासाई गांव का रहनेवाला है. घटना रविवार दोपहर डेढ़ बजे की है. परिजनों ने घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गये. घायल ने बताया कि वह बाइक से दीनासाई आ रहा था. वहीं चाईबासा की ओर से ममता यात्री बस मंझारी जा रही थी. इसी क्रम में चिटीमिटी गांव के पास बस ने बाइक पर टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक बस लेकर मंझारी की ओर निकल गया.

Also Read: चाईबासा: बिहार से काम की तलाश में आये युवक की मौत, दो माह पहले हुई थी शादी, शव को साथ ले गये परिजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें