Jharkhand Naxal News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता मिली है. दो लाख का इनामी नक्सली व पीएलएफआई का जोनल कमांडर संतोष कंडुलना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बंदगांव के सांगा स्थित ससुराल से उसकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने गुरुवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो लाख के इनामी नक्सली नोवेल साण्डीपूर्ति को गिरफ्तार किया था. उसके पास से एक एके-47 राइफल और 38 गोलियों के साथ कई अन्य सामान बरामद किए थे.
एके-47 के साथ जोनल कमांडर अरेस्ट
झारखंड की पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को शुक्रवार को एक और बड़ी सफलता तब हाथ लगी, जब पीएलएफआई का जोनल कमांडर और दो लाख का इनामी उग्रवादी संतोष कंडुलना पुलिस के हाथ लग गया. जानकारी के अनुसार संतोष के पास से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गयी है. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने संतोष की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
बंदगांव के सांगा स्थित ससुराल से हुई गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर-पोड़ाहाट अनुमंडल के बंदगांव प्रखंड के सांगा गांव से जोनल कमांडर संतोष कंडुलना को गिरफ्तार किया गया है. सांगा गांव में संतोष की ससुराल है. बताया जा रहा है कि संतोष अपनी ससुराल आया हुआ था. पुलिस उस इलाके में उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि संतोष सांगा गांव स्थित अपनी ससुराल में ठहरा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर सांगा गांव स्थित ससुराल से संतोष को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: Deoghar Airport : देवघर से रांची व पटना के लिए कब से भर सकेंगे उड़ान, इंडिगो का किराया भी होगा कम
नए एसपी के आने के बाद पुलिस को बड़ी सफलता
लगातार दो दिनों से पीएलएफआई के दो बड़े उग्रवादियों की गिरफ्तारी से पुलिस का मनोबल काफी बढ़ा है. इसके साथ ही उग्रवादियों की कमर टूटी है. पश्चिमी सिंहभूम के नए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के आने के बाद से नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने की कवायद शुरू हुई है. पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने पिछले दिनों गुदड़ी में बालू की अवैध जुलाई में लगे ट्रैक्टरों को जला दिया था. इसके साथ ही एक निर्माणाधीन सरकारी भवन के निर्माण में भी बाधा डाली थी.
रिपोर्ट : अनिल तिवारी, बंदगांव, पश्चिमी सिंहभूम