पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान जंगल में गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के बनाये स्पाइक होल की चपेट में आने से सीआरपीएफ-60 बटालियन के सब इंस्पेक्टर परविंदर सिंह घायल हो गये. उनके पांव में लोहे का रॉड आर-पार हो गया. उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी तरफ सुरक्षा बलों को भारी सफलता मिली है. नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. सुरक्षाबलों ने तुम्बाहाका, हाथीबुरु व हुसीपी जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में अब तक दर्जनों आइइडी व स्पाइक होल बरामद किया है. गुरुवार को हुसीपी के पहाड़ी- जंगल क्षेत्र में ऑपरेशन चल रहा था. गोइलकेरा थानांतर्गत हाथीबुरु और लिमसाडीह के पास दोपहर करीब 12 बजे सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर स्पाइक होल की चपेट में आ गये.
सुरक्षा बलों ने 13 स्पाइक होल को किया नष्ट
घटना के बाद हाथीबुरु और लिमसाडीह के पास सर्च ऑपरेशन में छह स्पाइक होल बरामद कर नष्ट कर दिये गये. वहीं राभाहातु और बोयपाईससांग गांव के बीच सात स्पाइक होल ( कुल 218 रड) को नष्ट किया गया.
हुसीपी व रेड़ाकोचा में नक्सलियों ने बनाया था कैंप
सुरक्षा बलों ने टोंटो व गोइलकेरा थानांतर्गत रेड़ाकोचा और हुसिपी के पास नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त किया गया. वहीं, टोंटो थानांतर्गत सरजामबुरु व लोवाबेड़ा गांव में नक्सली कैम्प से दैनिक उपयोग सहित अन्य सामग्री बरामद हुआ.
10 अक्तूबर से लगातार चल रहा अभियान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते 10 अक्तूबर से गोइलकेरा थानांतर्गत कुइड़ा, छोटाकुइड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरु, तिलायबेड़ा, बोयपाईससांग, कटम्बा, बाइहातु, बोरोय, लेमसाडीह के क्षेत्र व टोंटो थानांतर्गत हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरु व लुइया के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा : एसपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. जिला पुलिस, कोबरा 209, 203, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 134 एवं 26 बटालियन के जवान अभियान चला रहे हैं.
नक्सली कैंप से बरामद सामान
स्पाइक होल-13
स्पाइक रड-218
नक्सली वर्दी (काली)-1
मोबाइल-3
मोबाइल बैटरी-3
मशाल-4
बैटरी कनेक्टर-6
तीर बम (आधा तैयार)
सिरिंज-1
बैटरी – 1
सोलर प्लेट-2
ब्लैक वायर – 25 मीटर
काली पैंट-3
कम्बैट पैंट-1
कम्बैट बेल्ट-1
नक्सली पिट्ठू ब्लैक-4
लचीले तार-11 बंडल
नक्सली साहित्य
बैनर लाल-1
सोनी रेडियो वकी/ट्रांजिस्टर-1
नक्सली कैप-1
कर्डटेक्स-1 फीट
प्लास्टिक शीट-8
टारपोलिन 20गुणा 20 -1
जेरिकन 10 लीटर (पीएलजीए लिखित)-4
सिलाई किट
मेडिसिन किट/सेनेटरी नैपकिन
कच्चा चावल 100 किग्रा
चाय 100 ग्राम- 100 पैकेट
अरहर दाल
अन्य दैनिक उपयोग के सामान