16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों का ठौर, सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों के प्रवेश पर रोक

कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों का ठौर है. पुलिस को टारगेट कर नक्सलियों ने आईईडी बिछा रखा है. इसको लेकर सुरक्षाबलों ने ग्रामीणों को जंगल में जानें पर बैन लगा दी है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से वनोत्पाद नहीं लाने से उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.

Jharkhand News: कोल्हान जंगल के पाटातारोब और रेंगड़ाहातु से तुंबाहाका और सरजोमबुरु तक नक्सलियों ने अपना ठिकाना बना रखा है. वहीं, ग्रामीणों के जंगल में प्रवेश पर रोक लगा दी है. दूसरी ओर, पुलिस और सुरक्षाबल नक्सलियों की टोह में खाक छान रही है. नक्सलियों ने जंगल में आईईडी बिछाया है. ग्रामीणों ने बताया कि नक्सलियों और पुलिस के बीच हम पिस रहे हैं. ग्रामीण वनोपज एवं जलावन की लकडी, पत्ता, दातू, महुआ एवं केंदू फल पर निर्भर हैं. वनोत्पाद बेचकर उनकी जीविका चलती है. वर्तमान में वे जंगल नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में पिछले दो माह में दो दर्जन से ज्यादा युवा गांव से पलायन कर गये हैं. नक्सलियों के डर से गांव में पहले जैसा साप्ताहिक हाट- बाजार नहीं लग पा रहा है.

15 मार्च से पाटातारोब गांव में मागे पर्व

ग्रामीणों ने कहा है कि 15 मार्च से मागे पर्व शुरू हो जायेगा. उन्हें बिना रोक-टोक पर्व मनाने दिया जाए. मागे और बाहा पर्व में जंगल किनारे पूजा होती है. रातभर नाच- गान व खान-पान होता है. जब से गांव में सीआरपीएफ का कैंप जबरन लगाया गया है. तब से डर और दमन का माहौल है. निर्दोष आदिवासियों को माओवादी करार दिया जा रहा है. फर्जी मामले में प्रताड़ित किया जा रहा है. इससे पूर्व पुलिस पर दो ग्रामीण को पकड़ कर सीआरपीएफ कैंप और मुफस्सिल थाना में 12 दिन तक रखकर प्रताड़ित के बाद छोड़ने का आरोप लगाया. इसमें तुराम बहांदा एवं विजय बहांदा शामिल हैं.

नहीं खुल रहे स्कूल, पठन- पाठन ठप

ग्रामीणों के अनुसार, नक्सलियों ने गांव से सटे स्कूलों के शिक्षकों को विद्यालय आने से मना कर दिया है. ऐसे में पाटातोरोब व तुंबाहाका का प्राथमिक विद्यालय पिछले कई हफ्ते से बंद है. अभिभावकों को भय है कि बच्चे खेलते हुए कहीं जंगल की ओर न चले जायें. अबतक आइइडी की चपेट में आकर एक दर्जन से ज्यादा जवान घायल हो चुके हैं. वहीं चार ग्रामीणों की मौत हो चुकी है.

Also Read: झारखंड : महिलाओं में बदलाव देखना हो तो गुमला आइये, हड़िया-दारू बेचना छोड़ शहर को सुदंर बनाने में जुटी

जरूरत से ज्यादा चावल की खरीदारी पर नजर

वर्तमान में हो आदिवासियों का गांवों में मागे पर्व चल रहा है. मेहमान पहुंच रहे हैं. ऐसे में खाद्य सामग्रियों की खपत बढ़ गयी है. ऐसे में अगर ग्रामीण ज्यादा मात्रा में चावल खरीदकर लाते हैं, तो पुलिस की नजर में आ रहे हैं.

ग्राम सभा ने की बैठक, एसपी- डीसी को सौंपेगी ज्ञापन

इधर, पटातरोब गांव के ग्रामीणों ने ग्राम सभा कर डीसी और एसपी से मागे पर्व को स्वतंत्रता पूर्वक मनाने देने की अपील की है. इसे लेकर ग्रामीणों ने बैठक की और ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. इस बैठक में जींगी बहांदा, सुखमती बहांदा, रानी बहांदा, रानी खंडाईत, तुराम बहांदा, रघुनाथ बहांदा, दामु बहांदा, चरिबा बहांदा, जोंको बहांदा, बुरशु पुरती, मारटीन पुरती, बामिया पुरती, अर्जुन खंडाईत, माड़दा खंडाईत, विजय बाहांदा, सेलाय कुंटिया व जानो बहांदा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें