Jharkhand news: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को प्रतिबंधित पीएलएफआई के खिलाफ एक और सफलता मिली है. जिला पुलिस और झारखंड जगुआर के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर चम्पावा के PLFI एरिया कमांडर बंधना टोपनो उर्फ सांगी टोपनो (35 वर्ष) को सोगा पहाड़ी जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से .315 बोर का रायफल, 5 कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा समेत मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि PLFI एरिया कमांडर बंधना टोपनो अपने 2-3 सदस्यीय दस्ते के साथ सोगा के पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील है. सूचना के आधार पर एसपी ने ओपीएस प्लान तैयार किया. इसमें झारखंड जगुआर एजी-1 के पुलिस निरीक्षक निरंजन कुमार, बंदगांव थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार, अविनाश कुमार अमरजीत कुमार, मनोज कुमार, सशस्त्र बल व पोड़ंगेर कैंप के पुलिस निरीक्षक आमिर हमजा को शामिल किया. इसके बाद छापेमारी अभियान शुरू की गयी. अभियान के क्रम में गुरूवार को उसे हथियार व गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार के बाद उसे न्यायिक हरासत में भेज भेज दिया गया.
वहीं, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में के बाद बंधना टोपनों उर्फ सांगी टोपनो ने पुलिस को बताया कि पिछले दिन हुए मुठभेड़ में मंगरा लुगुन के साथ वह और सब जोनल कमांडर संतोष कंडुलना भी मौजूद था, जिसमें मंगरा लुगुन मारा गया था. वहीं, एरिया कमांडर बंधना टोपना उर्फ सांगी टोपनो उस समय सब जोनल कमांडर संतोष कंडुलना फायरिंग करते हुए घने जंगल का लाभ उठाते हुए भाग खड़ा हुआ था.
Also Read: पुलिस को टारगेट कर नक्सलियों ने लाेहरदगा के चौपाल जंगल में बिछाया लैंडमाइंस, विस्फोट में ग्रामीण की हुई मौत
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बंधना टोपनो चम्पावा का प्रतिबंधित पीएलएफआई एरिया कमांडर है. उसके खिलाफ गोइलकेरा, गुदड़ी और सोनुवा थाना में कुल 10 केस दर्ज है. इन मामलों में उसकी तलाश की जा रही थी. उन्होंने बताया कि बंधना टोपनो गोइलकेरा में हुए एरिया कमांडर मंगरा लगुन के साथ मुठभेड़ के दौरान भी मौजूद था. वहीं, लोसो निकिर वनग्राम में गाड़ी मालिक से रंगदारी वसूलने के क्रम में गोली चलाकर सदन पूर्ति को जख्मी करने की घटना में भी शामिल था.
वहीं, सोनुवा में जोमताई जंगल में पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल था. उस समय पुलिस ने पीएलएफआई का AK-47 रायफल भी बरामद किया था. इसके अलावा गुदड़ी थाना क्षेत्र में इसी वर्ष सितंबर माह में बुढ़ व तुमरूंग गांव में हुए पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी शामिल था, जिसमें एक कार्बाइन और गोली बरामद किया गया था. फिलहाल, पीएलएफआई एरिया कमांडर बंधना टोपनो उर्फ सांगी टोपनो के खिलाफ कार्रवाई में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Posted By: Samir Ranjan.