6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के चाईबासा में पिस्तौल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े लूट, जांच में जुटी पुलिस

jharkhand crime news: चाईबासा के बरकुंडिया पुल के पास हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने 22 हजार रुपये की लूट की है. फाइनेंस कर्मी रवि कुमार साव कोकचो की तरफ से कैश कलेक्शन कर चाईबासा लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों ने बैग को लूट लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा- कोकचो मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरकुंडिया पुल के पास पिस्तौल की नोंक पर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक फाइनेंस कर्मी से रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हुआ. अपराधियों ने करीब 22 हजार रुपये की लूट की है. इस मामले में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज हुआ है.

क्या है मामला

बताया गया कि फाइनेंस कर्मी रवि कुमार साव कोकचो की तरफ से कैश कलेक्शन करके चाईबासा लौट रहा था. तभी पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पुल के पास बाइक को ओवरटेक कर रोका. इसके बाद पिस्तौल दिखाकर बैग लूट लिया. बैग में 21,765 रुपये, कंपनी का फार्म, स्टांप पैड और पावर बैंक रखा हुआ था. पीड़ित रवि कुमार साव ने मुफस्सिल थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

बरकुंडिया पुल के पास हुई घटना

दर्ज मामले में पीड़ित रवि ने बताया कि वह साईजा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एबीएम के पद पर कार्यरत है. वह रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह कलेक्शन के लिए कोकचो गया था. कलेक्शन करने बाद वह चाईबासा शाखा के लिए निकला था. दिन के करीब 2 बजे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति उसका पीछा किया. ओवरटेक करते हुए बरकुंडिया पुल के पास रोकने को कहा. बाइक रोकते ही एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाकर रुपये रखे बैग को लूट लिया. लूटने के बाद वे दोनों चाईबासा की ओर भाग निकले.

Also Read: Weather News: बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों का टाइम हो चेंज, पूर्व CM रघुवर दास ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

लूटपाट से सहमा पीड़ित रवि

पीड़ित रवि ने कहा कि इस घटना के बाद काफी सहम गया था. इस कारण डर से चुपचाप रहा. इसके बाद उसने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पीड़ित रवि कुमार साव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुराना चाईबासा के सुंडी निवास में किराये के मकान में रहकर साइजा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है. वह मूल रूप से बोकारो का रहनेवाला है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें