झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आगामी 22 दिसंबर से शुरू हो रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम का चयन मंगलवार को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में हुआ. चयन प्रक्रिया में जिले के कुल 42 खिलाड़ियों ने भाग लिया. सज्जन शर्मा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जूनियर चयन समिति (शंकर विश्वकर्मा एवं विनय कुमार रजक) ने 20 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया. संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को 13 दिसंबर को अपराह्न 4 बजे जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. चयनित खिलाड़ियों का 14 दिसंबर से बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में दो सत्रों में कैंप लगाकर अभ्यास कराया जायेगा. 15 व 19 दिसंबर को इन खिलाड़ियों के लिए अभ्यास मैच का आयोजन किया गया है. अंतिम रूप से चयनित टीम अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 22 दिसंबर को चाईबासा से प्रस्थान करेगी.
चयनित खिलाड़ी
जिशान अहमद, यश यादव, चिन्मय राय, पीयूष शर्मा, अमन कुमार प्रमाणिक, अनमोल कुमार, अली अशरफ होदा, महावीर मुखी, फैजान सोहेल अंसारी, एहसान अहमद, त्रिनाथ प्रधान, फैसल रहमान, रामानंद नायक, वासुदेव सुंडी, समरेश महतो, हिमांशु जारिका, तनुज कुमार प्रधान, शिवम लाल विश्वकर्मा, मो इरफान, रमन महतो शामिल है.
Also Read: चाईबासा : अधूरे नाली को लेकर ग्रामीण आक्रोशित, सांसद-विधायक को सौंपा मांगपत्र