18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BREAKING: बिहार के मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, दो वाहनों की भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

बिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मोतिहारी जिले में दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी है. मामला सुगौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. थाना क्षेत्र अंतर्गत छंगराहा में एनएच 28 पर यह हादसा हुआ है. जहां अखबार ढोने वाली कमांडर जीप व अज्ञात वाहन की सीधी टक्कर हुई है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी.

बिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मोतिहारी जिले में दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी है. मामला सुगौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. थाना क्षेत्र अंतर्गत छंगराहा में एनएच 28 पर यह हादसा हुआ है. जहां अखबार ढोने वाली कमांडर जीप व अज्ञात वाहन की सीधी टक्कर हुई है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी.

एनएच पर यह सड़क हादसा बुधवार को अहले सुबह का बताया जा रहा है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान कर ली गई है. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर के भगवानपुर मोहल्ले के गुड्डू कुमार, बेतिया पिऊनी बाग मोहल्ले के मदन पाण्डेय व बेतिया झुमका बहरा के नसरूदीन शेख के रूप में हुई है.

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि आधार कार्ड से तीनों मृतकों की पहचान की गयी है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Also Read: मोदी कैबिनेट विस्तार के साथ ही जदयू में होगी टूट! चिराग ने केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से पहले किया बड़ा दावा

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें