13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एसिड अटैक, घर में घुसकर सो रहे पति-पत्नी व दो बच्चों पर डाला तेजाब, वजह हैरान करने वाली

पीड़िता शीला देवी का आरोपी महेश भगत के साथ कई सालों से पति-पत्नी जैसा संबंध था. आरोपी महेश भगत ने शीला देवी से कोर्ट मैरिज भी किया था. वह इसी आधार पर शीला देवी को अपने साथ रखना चाहता था. लेकिन शीला ने उसके साथ जाने से मना कर दिया. इसी बात से गुस्साये महेश ने पूरे परिवार पर तेजाब डाल दिया.

Bihar Acid Attack News: पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र के हिंदू चकिया वार्ड नंबर 16 में किराये के मकान में सो रहे एक परिवार के चार सदस्यों पर एक युवक ने तेजाब डाल दिया गया. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी पीड़ितों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.

पति-पत्नी व दो बच्चे झुलसे

घायलों की पहचान चकवारा बखरी थाने के पिपरा निवासी रमण पासवान (40), उसकी पत्नी शीला देवी सहित उनके 12 वर्षीय पुत्र और तीन वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है. घटना में शीला देवी और उसकी मासूम पुत्री बुरी तरह झुलस गयीं. जबकि रमण पासवान व उसके पुत्र भी घायल हुए हैं. देर शाम खून की उल्टी होने पर तीन वर्षीय रिया को इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया है.

शीला देवी के बयान पर मामला दर्ज 

मामले में घायल शीला देवी के बयान पर पुलिस ने आरोपी महेश भगत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस बयान में बताया गया है कि शीला देवी का आरोपी महेश भगत के साथ कई सालों से पति-पत्नी जैसा संबंध था. आरोपी महेश भगत ने शीला देवी से कोर्ट मैरिज भी किया था. वह इसी आधार पर शीला देवी को अपने साथ रखना चाहता था. इसी क्रम में बीती रात आरोपी शीला देवी के मकान पर पहुंचा और पति रमण पासवान के सामने ही उस पर जबरन साथ चलने का दबाव बनाने लगा. इस बात को लेकर आरोपी और रमण पासवान में काफी विवाद हुआ. आखिर में शीला ने अपने पति रमण का साथ दिया.

Also Read: पटना के अपार्टमेंट में शराब बरामद करने के लिए पुलिस की छापेमारी, मिल गई नकली नोट छापने वाली मशीन, दो गिरफ्तार
मकान के पीछे से सीढ़ी के रास्ते घुसा घर में 

शीला के फैसले से बौखलाया महेश भगत उस समय तो वहां से निकल गया. लेकिन रात में एक बजे के करीब आरोपी मकान के पीछे से सीढ़ी के रास्ते ऊपर चढ़ गया. वह गैलन में तेजाब लेकर आया था. उसने बरामदे में सो रहे रमण पासवान, शीला देवी व दोनों बच्चों पर तेजाब डाल दिया. इससे चारों लोग बुरी तरह झुलस गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें