15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बैंक में 48 लाख की डकैती के मामले का खुलासा, 2 लाख के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

हप्ते भर पहले चकिया आइसीआइसीआइ बैंक डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. लूट के दो लाख रुपये की बरामदगी के साथ घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी: हप्ते भर पहले चकिया आइसीआइसीआइ बैंक डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. लूट के दो लाख रुपये की बरामदगी के साथ घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से देशी पिस्टल, कारतूस, डेढ़ किलो चरस जैसा पदार्थ, बैंक से लूट के दो लाख रुपये व बैंक का टैब बरामद किया गया है. अपराधियों के चार मोबाइल भी जब्त किए गये हैं.

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है 

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि 12 अप्रैल को बैंक से करीब 48 लाख रुपये लूटे गये थे. इसको लेकर तत्काल एसआइटी का गठन कर छापेमारी शुरू की गयी. मामले में एसटीएफ बिहार पटना से स्थानीय टीम ने समन्वयक स्थापित कर सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर ली. टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के अलावे चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, मधुबन इंस्पेक्टर अशोक पांडेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, डूमरियाघाट के विनय मिश्रा सहित आठ अधिकारी व जवानों को शामिल किया गया था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तार अपराधियों के बयान के आधार पर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर घटना का खुलासा किया गया है. अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि घटना में शामिल सभी पुलिस अधिकारी व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया जायेगा.

Also Read: बिहार: रिश्वत लेते इंजीनियर रंगेहाथ गिरफ्तार, शिकायत मिलने पर निगरानी विभाग ने बिछाया जाल, जानें पूरी बात
इनकी हुई गिरफ्तारी

मामले में गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर अहियापुर थाने के भिखनपुर निवासी रंजीत कुमार कुशवाहा उर्फ त्रिवेदी, हिंदू चकिया के अंकुश कुमार, डिहू टोला मधुबन के प्रदीप कुशवाहा व रानीगंज चकिया के कन्हैया कुमार शामिल हैं. पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है. बता दें की 48 लाख रुपए की लूट के बाद अपराधियों के पास से केवल 2 लाख रुपए ही बरामद हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें