14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways : विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा बापूधाम मोतिहारी स्टेशन, जानिए क्या होगा नया

बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना की अंतिम रूपरेखा तैयार होने के बाद इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में योजना पर 234 में से 194 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

देशभर के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को उन्नत व आधुनिक सुविधाएं और सुखद अहसास मिले, इसके लिए रेलवे स्टेशन पुनर्विकास और कायाकल्प का कार्य किया जा रहा है. इनमें पूर्व मध्य रेलवे के भी कई स्टेशन शामिल हैं, जहां आधुनिकीकरण का काम हो रहा है. इसी कड़ी में अब बिहार के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जाएगा. इस पुनर्विकास के कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी. इस कायाकल्प के लिए 234 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

234 करोड़ होंगे खर्च 

बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना की अंतिम रूपरेखा तैयार होने के बाद इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में योजना पर 234 में से 194 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जिसके लिए निविदा जारी की जा चुकी है. इस योजना के पूरे हो जाने के ब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर कई तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. जिसमें खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे. पुनर्विकास के इस काम में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए सौर्य ऊर्जा का उपयोग एवं रेन वाटर हार्बेस्टिंग जैसी सुविधा का भी प्रावधान है.

बढ़ेगी यात्रियों की क्षमता 

हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुनर्विकास से जुड़े कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी. इसके साथ ही स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का एक आकर्षक मेल तैयार होगा. स्टेशन के कायाकल्प के बाद यहां यात्रियों की भी क्षमता बढ़ जाएगी, और कहीं ने कहीं इससे शहर में राओजगार की संभावना भी बढ़ेगी.

Undefined
Indian railways : विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा बापूधाम मोतिहारी स्टेशन, जानिए क्या होगा नया 3
बनेगा ग्रीन बिल्डिंग 

यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव एवं विश्वस्तरीय सुविधा इस पुनर्विकास का मुख्य लक्ष्य है. स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ इसे ग्रीन बिल्डिंग भी बनाया जाएगा. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाए जाएंगे, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें सुविधा होगी.

Undefined
Indian railways : विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा बापूधाम मोतिहारी स्टेशन, जानिए क्या होगा नया 4
मिलेगी ये सुविधाएं 

पुनर्विकास के बाद बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर यात्रियों के लिए स्टेशन के अंदर और बाहर जाने के लिए अलग से भवन का निर्माण किया जाएगा. प्रवेश और निकास द्वार कुछ इस तरह बनेगा जिससे यात्री भीड़-भाड़ से बचते हुए आना-जाना कर सकें. प्रतीक्षालय के लिए अतिरिक्त 36 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स एरिया, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, प्लेटफार्म क्षेत्र और एफओबी का निर्माण, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा हेतु स्टेशन भवन पर सौर पैनल का प्रावधान, रेन वाटर हार्बेस्टिंग का प्रावधान, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट आदि की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें