पूर्वी चंपारण में शिकारगंज थाना क्षेत्र के रूपहरी गांव में बुधवार की सुबह घर में घुसकर सोनू सिंह नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. करीब दस की संख्या में आए अपराधियों ने विनोद सिंह के बेटे को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
बताया जा रहा है की अपराधी सोनू के झोपड़ी नुमा घर में पतली गली के रास्ते घुस आए थे जो की उसके घर से अलग है. अपराधियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब सोनू अपनी झोपड़ी नुमा घर में अकेला था क्योंकि उसकी सुरक्षा में रहने वाले लोग उसके लिए खाना लाने गए थे. अपराधियों द्वारा हमला किए जाने के बाद सोनू ने पतली गली के रास्ते भागने का प्रयास किया परंतु अपराधियों ने उसका पीछा कर उसे गोलियों से छलनी कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सोनू सिंह का भी आपराधिक इतिहास रहा है. इसी कारण से आपसी रंजिश में सोनू की हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि सोनू का नाम जेल में बंद अपराधी सहित कई अन्य लोगों की हत्या में सामने आया था. इस हत्या की घटना से पूरा गांव सहम गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोली के सात खोखे बरामद किए हैं. मारे गए युवक के पिता ने गांव के ही रीतिक सिंह, शैलेन्द्र सिंह व गंगापीपर के अंशु सिंह सहित तीन अज्ञात पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
Also Read: राजद में नीतिगत निर्णय के लिए तेजस्वी को किया गया अधिकृत, विधानमंडल दल की बैठक में मिली जिम्मेदारी
पुलिस प्रशासन अपराधियों की पहचान करने में जुटी गई है. इस मामले में सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक सोनू सिंह अपराधिक प्रवृति का था. सोनू के उपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पांच से छह अपराधियों के इस घटना में शामिल होने की बात सामने आई है. घटनास्थल से गोलियों के कुछ खोखे भी मिले हैं. घटना में उसके आपराधिक दुश्मन और कुछ करीबी साथियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.