Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस और लुटेरों के बीच भिड़त हुई. मामला चकिया थाना क्षेत्र का है. जहां राहगीरों को लूटने वाले लुटेरों को जब दबोचने के लिए पुलिस गयी तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इस दौरान कई चक्र गोलियां चली और एक अपराधी गोली लगने से जख्मी भी हुआ. जिसे पुलिस ने दबोच लिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चकिया केसरिया के माधोपुर गोविंद पंचायत के मटकाना सरेह में अपराधी राहगीरों को निशाना बना रहे थे. वो रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को जबरन रोककर उनसे लूटपाट कर रहे थे. इसकी सूचना चकिया थाना की गश्ती टीम को मिली तो दो गाड़ियों में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये. पुलिस को देखते ही अपराधी फायर करने लगे.
Also Read: मंत्रालय में मुकेश सहनी के लिये फैसले को बदलेंगे तारकिशोर प्रसाद, यहां से हटेगी अधिकारियों की भूमिका…
पुलिस पर अपराधियों ने गोलियां दागनी शुरू की तो जवाबी कार्रवाई करते हुए फौरन पुलिस ने भी फायर करना शुरू कर दिया. जिसके बाद अपराधी पास के खेत में जाकर छिपने लगे. देर रात चले इस मुठभेड़ में लूटेरे भागने लगे लेकिन एक अपराधी पुलिस की गोली से जख्मी हो गया और वहीं गिर पड़ा. पुलिस ने घायल लूटेरे को दबोच लिया और अपने साथ ले गयी. मौके पर से पिस्टल और गोलियां बरामद होने की भी सूचना है.