12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीहारी के दुधौरा नदी में डूबी दो युवतियां, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा, तलाश जारी

नदी में डूबी दोनों युवतियों की दादी की मौत सात दिन पहले हो गई थी. दादी के सतधन को लेकर रौशनी और संगीता घर की महिलाओं के साथ नदी में स्नान करने गई थी. स्नान करने के दौरान नदी की तेज धारा के साथ गहराई की ओर चली गई और नदी में डूबने लगी.

मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित घोड़मरवा गांव से गुजरने वाली दुधौरा नदी में दो युवतियां डूबने के बाद से लापता हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवतियाँ स्नान करने के लिए नदी में गई थी. दोनों युवतियाँ अपनी दादी के मौत के बाद सतधन को लेकर घर की महिलाओं के साथ नदी में स्नान करने गई थी. जहां तेज धार के साथ दोनों गहराई में चली गई और डूब गई. जिसके बाद महिलाओं ने शोर मचाया तो आस पास के लोग मौके पर दौड़ के पहुंचे और दोनों युवतियों की खोजबीन शुरू की गई परंतु अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

नहाने के दौरान हुआ हादसा 

नदी में डूबी दोनों युवतियों की पहचान पहचान 18 वर्षीया रौशनी कुमारी और 19 वर्षीया संगीता कुमारी के रुप में हुई है. दोनों युवतियां घर की महिलाओं के साथ नदी में स्नान करने गई थी. इसी दौरान यह घटना हुई. घटना की सूचना पाकर बंजरिया अंचलाधिकारी मणी कुमार वर्मा और पुलिस बल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से मृतका के शव की खोज में लगी है.

सात दिन पहले दाई की हुई थी मौत 

बताया जाता है कि सात दिन पहले उनकी दादी की मौत हो गई थी. और दादी के सतधन को लेकर रौशनी और संगीता घर की महिलाओं के साथ नदी में स्नान करने गई थी. स्नान करने के दौरान नदी की तेज धारा के साथ गहराई की ओर चली गई और नदी में डूबने लगी. जिन्हें डूबते देख वहां मौजूद महिलाओं ने शोर मचाया, तो आस- पास से ग्रामीण दौड़कर आए. ग्रामीणों ने दोनों युवतियों की खोज शुरु की. लेकिन नदी में डुबी युवतियों का कोई पता नहीं चला है.

Also Read: पटना में पत्रकार ने खुद को मारी गोली, गर्लफ्रेंड ने कहा था अपने सुसाइड की खबर टीवी पर न्यूज में दिखाओ
क्या कहा विधायक ने 

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक डॉ. शमीम अहमद ने सीओ और एसडीओ को एनडीआरएफ की टीम को बुलाने के लिए कहा है. एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है और उसका इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दुधौरा नदी में दो लड़कियों के डूबने की सूचना मिली है. एनडीआरएफ की टीम को बुलाने के लिए सीओ और एडीएम आपदा को कहा है. विधायक ने लोगों से अपील की है कि बरसात का समय है. इसलिए नदी,तालाब और अन्य गड्ढा इत्यादि में स्नान करने से परहेज करें.

इनपुट- अरविन्द कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें