16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीहारी में ठेकेदार की हत्या, पिता और भाई का भी हुआ था मर्डर, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

मोतीहारी नगर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के व्यस्तम गायत्री मंदिर के पास ठेकेदार कुणाल सिंह को गोलियों से भून दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

मोतीहारी नगर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के व्यस्तम गायत्री मंदिर के पास ठेकेदार कुणाल सिंह को गोलियों से भून दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाबू टोला के रहने वाले कुणाल सिंह के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने हॉस्पिटल चौक पर टायर जला कर इसका विरोध किया. वहीं शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.

घर से बाजार जा रहा था मृतक 

बताया जा रहा है कि मृतक कुणाल सिंह कोटवा थाना क्षेत्र के बाबू टोला के रहने वाले थे वह गायत्री नगर स्थित अपने घर से बाजार की तरफ बाइक से जा रहे थे. उसी बीच गायत्री मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने कुणाल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे कुणाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम 

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को हॉस्पिटल चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया. घटना के दो घंटे बाद तक भी पुलिस नहीं पहुंची. इससे मौके पर मौजूद लोगों के सब्र का बांध टूट गया और आक्रोशित होकर लगातार सड़क को जाम कर हंगामा करते रहे.

Also Read: ISKCON Patna: पहले दिन ही मंदिर में चोरों ने उठाया भीड़ का फायदा, 15 महिलाओं के गले से उड़ा ली सोने की चेन
पुलिस लोगों को शांत करने में जुटी रही 

लोगों के ऐसे आक्रोश को देख पुलिस भी मौके पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. आक्रोशितों ने मौके से पुलिस को खदेड़ दिया. हॉस्पिटल चौक पर जमकर हंगामा किया जाता रहा. फिलहाल मौके पर पुलिस लोगों को शांत करने की कोशिश में जुटी हुई है.

भाई और पिता की पहले ही हो चुकी है हत्या 

इससे पहले भी मृतक कुणाल सिंह के पिता नरेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई की अगस्त 2005 में अपराधियों ने कोटवा कदम चौक के निकट हत्या कर दी थी. दोनों पिता-पुत्र की हत्या उस वक्त हुई थी जब वो कोटवा से अपने घर को लौट रहे थे. उसी समय नरेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी. उस समय कुणाल सिंह के पिता नरेंद्र सिंह अपने पंचायत के मुखिया थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें