21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में मुखिया के भाई की गला रेतकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस, लोगों में दहशत का माहौल

Bihar News: मोतिहारी में मुखिया के भाई की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. हत्या करने के बाद शव को उसके घर से 300 मीटर की दूरी पर फेंका मिला है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मोतिहारी में एक मुखिया के भाई की गला रेतकर अपराधियों ने हत्या कर दी है. अपराधियों ने हत्या करने के बाद शव को फेंक कर फरार हो गये. युवक का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान ताजपुर पंचायत के मुखिया के भाई जयशंकर के रूप में की गई. मृतक ताजपुर पंचायत के मुखिया भोला कुमार का छोटा भाई था. युवक बुधवार से लापता था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन सुबह में जयशंकर का शव मिला. यह घटना पूर्वी चंपरण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. मृतक का शव उसके घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि नवमी पूजा के बाद वह मंदिर के लिए घर से निकला था. लेकिन वह घर नहीं लौटा. इसके बाद काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. आज सुबह में उसका शव बरामद हुआ है. मृतक जयशंकर कुमार सागर सात भाइयों में सबसे छोटा था. उसके बड़े भाई भोला कुमार मुखिया है. वह जिला के सबसे युवा मुखिया हैं.

Also Read: आरा में बर्थडे पार्टी के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से मिली शराब की बोतलें
हत्या से पहले मारपीट की आशंका

युवक का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जयशंकर के शव की स्थिति देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उसके साथ पहले मारपीट की गई है. क्योंकि मृतक के शरीर में काफी कीचड़ लगा हुआ है. जयशंकर की हत्या की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. अभी तक युवक की हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें