12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari: मुर्गी फार्म में लगी भीषण आग, 800 से अधिक चूजे जलकर हुए राख, लाखों का नुकसान

मोतिहारी में आग लगने से चार मुर्गी फार्म जलकर राख हो गये. इस घटना में 800 से अधिक मुर्गियों की जलकर मौत होने की जानकारी है. इसके अलावा लाखों की संपत्ति जल गई है.

मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है. आग लगने से चार मुर्गी फार्म जलकर राख हो गये. इस घटना में 800 से अधिक मुर्गिया जलकर राख हो गयी है. इसके अलावा लाखों की संपत्ति जल गई. यह घटना मंगलवार की रात की है. घटना बखरी और कल्याणपुर पंचायत के सीमा पर स्थित बबुआवन गांव की है. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं आगलगी में हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है. मुर्गी फार्म संचालक असेसर पासवान के अनुसार करीब 800 मुर्गी के बच्चे के अलावा मुर्गी का दाना और कई सौ मुर्गियां जल गई है.

800 से अधिक मुर्गी के बच्चे जलकर राख

जानकारी के अनुसार मुर्गी फार्म के संचालक अपने घर पने घर खाना खाने गया था. इस दौरान अचानक मुर्गी फार्म में आग की लपटें दिखाई देने लगी. जिले देखकर बड़ी सख्या में लोग पहुंच गये. तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी. इसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में करीब 800 मुर्गी के बच्चे के अलावा मुर्गी का दाना और कई सौ मुर्गियां जल गई है.

Also Read: Bihar Politics: विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन, राजद ने कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा जवाब
चार लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान

बताया जा रहा है कि आगलगी की घटना में असेसर पासवान, संगम पासवान, लालबाबू पासवान और रवि रंजन पासवान के 4 मुर्गी फार्म जलकर राख हो गए हैं. वहीं इस पूरी घटना में लगभग चार लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. अंचलाधिकारी विजय कुमार राय के अनुसार मुर्गी फॉर्म में आग लगने की जानकारी मिली है. हल्का कर्मचारी को अगलगी की घटना की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें