मुजफ्फरपुर. रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार की सुबह-सवेरे बड़ा हादसा होते-होते रह गया. भेलाही स्टेशन के पहले आउटर सिग्नल के पास पैसेंजर से भरी ट्रेन धू-धू कर जलने लगी. आग लगने से ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. जैसे ही ट्रेन की रफ्तार कम हुई लोग इधर उधर कूदने लगे. आग इतनी तेज थी कि लपटें और धुंआ काफी उंचाई तक उठ रहे थे. हालात बहुत भयावह हो गये थे, लेकिन कंट्रोल कर लिया गया. ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को बढ़ने से रोका.
ये हादसा रविवार की सुबह 5.10 बजे के आसपास हुआ. बताया जाता है कि ट्रेन नंबर 05541 रक्सौल से नरकटियागंज के लिए भाया सिकटा होकर प्रस्थान की. जब यह भेलाही स्टेशन के करीब 39 नंबर पुल के पास गाद नदी के पास पहुंची, तो धू-धूकर जलने लगी. जानकारी के अनुसार गार्ड ने ट्रेन को जलते हुए देखा. जिसके बाद ड्राईवर और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी.
जैसे ही गार्ड ने ड्राईवर को आग के बारे में बताया, ड्राईवर ने धीरे-धीरे ट्रेन रोक दी. तब तक यात्रियों के बीच हड़कंप की स्थिति हो गयी थी. ट्रेन रुकते ही वे ट्रेन से इधर उधर कूदने लगे. भेलाही स्टेशन पर ट्रेन पहुँचने पर गाड़ी को रोक दिया गया. आनन फानन में ट्रेन से इंजन काट कर अगल कर दिया गया. दमकल की गाड़ी को घटना स्थल पर आग बुझाने भेज दिया गया है.
अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. जानकारी मिली है कि ट्रेन रुकने के बाद सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकल गए. यह ट्रेन सुबह पाँच बजे कर दस मिनट पर रक्सौल से नरकटियागंज के लिए ट्रेन खुली थी. रेलवे आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी और सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं. रक्सौल स्टेशन से अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों से शान्ति बनाए रखने की अपील की जा रही है.