20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : नेपाल वापस लौट रही बारातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, दर्जनों घायल

शादी के बाद बराती बस में सवार होकर घर के लिए चले, तभी रास्ते में पकड़ीहार गांव के नहर के पास बस पलट गई. बारातियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी. चालक नशे की हालत में था. इससे बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

नेपाल से बिहार के पश्चिम चंपारण आयी एक बारात की बस पलट गयी. यह दुर्घटना जिले के साठी थाना क्षेत्र में साठी मटियरिया मुख्य पथ में पकड़ीहार नहर के पास मंगलवार की सुबह लगभग 3 बजे घटी. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब दालियान परसौना गांव से बरात की बस वापस नेपाल जा रही थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दर्जनों घायलों को पुलिस एवं एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया इलाज के लिए भेजा गया.

दर्जनों घायल

मृतक की पहचान नेपाल के जिला अंतर्गत पोखरिया थाना क्षेत्र के झखरा मसियानी गांव के ओमप्रकाश साह गोड के रूप में की गई है. वहीं घायलों में विशाल साह गोड उम्र 16, भदई साह उम्र 50 वर्ष, शिवलाल शाह गौड़ उम्र 55 वर्ष, नवल किशोर साह उम्र 23 वर्ष, रोशन कुमार साह उम्र 12 वर्ष, राजदेव महतो उम्र 51 वर्ष, सिकंदर कुमार उम्र 17 वर्ष, विक्रम कुमार उम्र 15 वर्ष, अनिल साह उम्र 30 वर्ष, लालबाबू साह उम्र 32 वर्ष के नाम शामिल हैं, जबकि दसई साह गोड, विशाल शाह गोड़ भदई साह की स्थिति चिंताजनक होने के कारण डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया.

नशे की हालत में था चालक 

मृतक के चाचा नागेंद्र साह ने बताया कि बारात नेपाल के झखरा मसायानी से चलकर साठी के दलियान परशौना निवासी नारद साह के घर सोमवार की रात आई थी. जहां शादी के बाद बराती बस में सवार होकर घर के लिए चले, तभी रास्ते में पकड़ीहार गांव के नहर के पास बस पलट गई. बारातियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी. चालक नशे की हालत में था. इससे बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया 

घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष उदय कुमार, दारोगा अरविंद सिंह, अब्दुल हफीज, जामदार लाल बहादुर राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं दो जेसीबी बुलाकर बस में फंसे घायल बारातियों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष ने बताया दुर्घटना में एक की मौत घटनास्थल पर हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया अस्पताल भेज दिया गया है तथा घायलों का इलाज लौरिया और बेतिया में कराया जा रहा है. वही बस नंबर न 5 ख 1198 भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जबकि चालक घटनास्थल से फरार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें