मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूलही गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर हिंसक-झड़प हुई. इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में अवास मियां, इसरक मियां व गुल मोहम्मद मियां शामिल है. इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दोनों पक्ष ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अवास ने पुलिस को बताया है कि वह अपने अंडा-भूंजा की दुकान पर था. इस बीच कमरूद्दीन मियां, गुल महम्मद मियां, नसबी मियां व ऐसा खातून ने दुकान पर पहुंच गाली गलौज की. विरोध करने पर दबिला से मार जख्मी कर दिया.
एक पक्ष ने दुकान से पांच हजार कैश छीनने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं गुल महम्मद ने पुलिस को बताया है कि वह दरवाजे पर था. इस दौरान अवास मियां, नजबुद्दीन मियां, नजबुन खातून, सफीना खातून व इसहाक मियां ने दरवाजे पर चढ़ गाली गलौज करने लगा. जब इसका विरोध करने पर फरसा से मार कर घायल कर दिया. पॉकेट से चार हजार पांच सौ कैश छीनने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आरोपी अवास मियां व गुल महम्मद मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
Also Read: गोपालगंज में शराब माफियाओं ने बरसायी ताबड़तोड़ गोलियां, महिला की मौत, छह की हालत गंभीर
इधर, मुफस्सिल पुलिस ने जमला गांव से देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दस लीटर देसी शराब बरामद हुआ है. गिरफ्तार तस्करों में शहर के ठाकुरवाड़ी महाला डीह मोहल्ला निवासी दिनेश महतो, राजकुमार व राजन कुमार शामिल है. छापेमारी में दारोगा कन्हैया सिंह सहित अन्य शामिल थे. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.