19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में राम जन्मभूमि! : नेपाली नागरिकों ने पिलर उखाड़ा, राम जन्मभूमि बता शुरू की पूजा

गौनाहा (पश्चिमी चंपारण) : भारत-नेपाल सीमा के भारतीय क्षेत्र में पड़नेवाले एक पिलर को नेपाल के नागरिकों ने शनिवार को उखाड़ दिया और इसे भगवान राम का जन्मस्थान बताकर यहां पूजा-पाठ शुरू कर दी. यह पिलर (436) भारतीय क्षेत्र के भिखना ठोरी और नेपाल के परसा जिला बॉर्डर पर स्थित है.

गौनाहा (पश्चिमी चंपारण) : भारत-नेपाल सीमा के भारतीय क्षेत्र में पड़नेवाले एक पिलर को नेपाल के नागरिकों ने शनिवार को उखाड़ दिया और इसे भगवान राम का जन्मस्थान बताकर यहां पूजा-पाठ शुरू कर दी. यह पिलर (436) भारतीय क्षेत्र के भिखना ठोरी और नेपाल के परसा जिला बॉर्डर पर स्थित है.

सूचना मिलने पर एसएसबी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने नेपाल के अपने समकक्षों से बातचीत की. नेपाली नागरिकों की इस हरकत को वहां के प्रधानमंत्री केपी ओली के उस बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने नेपाल के अयोध्या नामक गांव को भगवान राम का जन्मस्थान बताया था.

जानकारी के अनुसार वाकया शनिवार दोपहर करीब दो बजे की बतायी जा रही है. कुछ नेपाली नागरिकों द्वारा परसा जिला में स्थित सीता खोला पहाड़ के पास पूजा अर्चन के लिए सफाई कार्य शुरू किया गया. इसी दौरान पिलर संख्या 436 को उखाड़ कर फेंके जाने की चर्चा है.

नेपाली नागरिक सीता खोला पहाड़ को राम जन्मस्थान होने का दावा कर रहे हैं. इस संदर्भ में सहोदरा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है. गश्ती दल को बॉर्डर पर भेजा गया है.

इस संबंध में एसएसबी 44 वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि शनिवार को करीब दो बजे कुछ नेपाली नागरिकों ने 436 नंबर पिलर उखाड़ दिया. सूचना पर एसएसबी के जवान व अधिकारी नेपाली अधिकारियों से बात कर पिलर वहीं स्थापित करने में लगे हैं. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. हमारे वरीय अधिकारी व द्वितीय सेनानायक बीओपी पर मौजूद हैं.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें