18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली और छठ पूजा को लेकर गंडक बराज पर बढ़ायी गयी चौकसी, जॉइंट पेट्रोलिंग में शामिल रहे दोनों देश के जवान

Bihar News: गंडक बराज के रास्ते आने जाने वाले सभी व्यक्तियों के सामानों और उनके वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जिसके तहत इस पेट्रोलिंग में गंडक बराज एक नंबर फाटक से लेकर 18 नंबर फाटक नो मेंसलेंड तक पैनी नजर रखी गई.

बिहार राज्य के पश्चिमी चम्पारण जिले में एसएसबी और नेपाल एपीएफ ने जॉइंट पेट्रोलिंग की. भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज के उपनिरीक्षक दिंबेश्वर डेका के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों एवं नेपाल एपीएफ के जवानों ने गंडक बराज एक नंबर फाटक से लेकर 18 नंबर फाटक तक छठ एवं दीपावली पर्व को देखते हुए तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सोमवार को जॉइंट पेट्रोलिंग किया. इस पेट्रोलिंग में उप निरीक्षक दिंबेश्वर डेका के साथ नेपाल एपीएफ के जवानों का नेतृत्व निरीक्षक रिवाज दहल कर रहे थे.

गंडक बराज पर बढ़ायी गयी चौकसी

एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी के उप निरीक्षक ने बताया कि भारत और नेपाल का सीमा खुली होने के कारण तस्कर एवं तस्करी करने वाले असामाजिक तत्वों, मानव तस्करी करने वालों पर नकेल कसने तथा बिहार के महापर्व छठ एवं दीपावली के तहत अशांति ना हो इसके लिए गंडक बराज इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों के निर्देशानुसार नेपाल के सुरक्षाकर्मियों के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग की जा रही है. ताकि भयमुक्त माहौल का निर्माण किया जा सके. मानव तस्करी एवं अन्य गतिविधियों को जागृत करने वाले, गंडक नदी के तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश ना कर सके इसके लिए दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों के साथ समय-समय पर जॉइंट पेट्रोलिंग की जाती है.

जानें पेट्रोलिंग का मुख्य उद्देश्य

शुक्रवार को की गई पेट्रोलिंग का मुख्य उद्देश्य पर्व के समय सीमा पार से आए असामाजिक तत्व अशांति न फैलाएं इसके ऊपर नकेल कसने के लिए की गई है. सीमा पार से आने-जाने वालों पर एसएसबी द्वारा हमेशा पैनी नजर रखी जाती है. गंडक बराज के रास्ते आने जाने वाले सभी व्यक्तियों के सामानों और उनके वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जिसके तहत इस पेट्रोलिंग में गंडक बराज एक नंबर फाटक से लेकर 18 नंबर फाटक नो मेंसलेंड तक पैनी नजर रखी गई.

जानें जॉइंट पेट्रोलिंग करने की प्रक्रिया

वही नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर रिवाज दहल ने दोनों देशों के सुरक्षा के मद्देनजर जॉइंट पेट्रोलिंग करने की प्रक्रिया को सही ठहराते हुए इसे आगे भी जारी रखने की बात कहीं. उन्होंने दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों के आपसी संबंध स्थापित करने का भी पेट्रोलिंग एक जरिया बताया. दोनों देशों की सुरक्षा कर्मियों ने आपसी तालमेल से सीमा पार से होने वाले अवैध गतिविधियों सहित तस्करी पर रोक लगाने के लिए रूटीन पेट्रोलिंग को जारी रखने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें