13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ससुर की हत्या कर बहू खुद पहुंची थाने, ससुर पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरी बात

एक बहू ने अपने ससुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. यही नहीं, हत्या करने के बाद बहू ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने जाकर घटनास्थल से शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया.

बिहार: पश्चिमी चंपारण में रामनगर इलाके के सबुनी मेन रोड में पारिवारिक विवाद में एक बहू के द्वारा अपने ही ससुर की हत्या की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह एक बहू ने अपने ससुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. यही नहीं, हत्या करने के बाद बहू ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने जाकर घटनास्थल से शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. मृतक की पहचान सगीर अहमद के रूप में हुई है.

परिजन रहे घटना से अनजान 

अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार सगीर जिस कमरे में सो रहा था उसके ठीक बगल के कमरे में उसकी बहू सो रही थी. बहु से साथ उसका पति, एक बच्ची और दो बेटे भी उसी कमरे में सो रहे थे. अहले सुबह में हुई इस घटना से परिजन पूरी तरह अनजान हैं. घटना कब व कैसे हुई, किसी को पता नहीं चला. किसी ने ना तो हत्या होते देखा और ना ही किसी को वारदात की खबर लगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी दौरान पुलिस ने सगीर अहमद की पत्नी जैतून नेशा के बयान पर हत्या के आरोप में उसकी बहू को नामजद कर लिया है.

Also Read: बिहार: किशनगंज में जीजा पर आया साली का दिल, दोनों ने मिलकर पति को सुलाया मौत की नींद
मौके से सब्जी काटने वाला एक फहसुल बरामद

पुलिस को दिए बयान में सगीर अहमद की पत्नी जैतून नेशा ने बताया है कि मंझली बहू के कहने पर उसने मेरे पति की हत्या कर दी है. मुझे पता है, घर में विवाद चल रहा है. घरेलू विवाद की वजह से मेरे पति की हत्या बहू ने की है. आरोपी बहू ने अपने बयान में ससुर पर कई गंभीर आरोप लगाया है. जांच के दौरान पुलिस ने मौके से सब्जी काटने वाला एक फहसुल बरामद किया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर उसकी बहू पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें