Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल में एनएच-32 स्थित चांडिल बाजार बस स्टैंड के पास मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे 14 चक्का वाहन (ट्रेलर) की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना के बाद चांडिल बाजार के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हादसे की सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद हाइवा चालक ने चांडिल थाने में सरेंडर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल गोल चक्कर से चांडिल स्टेशन की ओर 14 चक्का वाहन (ट्रेलर) आ रहा था. वहीं चांडिल बाजार से बाइक चालक अपनी मां के साथ चांडिल गोलचक्कर की ओर जा रहा था. तभी चांडिल बस स्टैंड के समीप एनएच-32 के बंपर के पास वाहन पार करने के दौरान बाइक स्किड करके हाइवा के पीछे चक्का में जा घुसा.
हाइवा की चपेट में आने से बाइक चालक व बाइक सवार महिला यानी मां-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी थी. घटना के बाद चांडिल पुलिस ने 14 चक्का वाहन व बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं घटना के बाद हाइवा चालक ने चांडिल थाना में सरेंडर कर दिया.
रिपोर्ट: हिमांशु गोप