Jharkhand News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया निवासी तस्लीम अंसारी के दो मासूम बच्चे अनुवांशिक रोग थैलेसीमिया से पीड़ित हैं. उन्हें प्रत्येक 20 दिनों के अंतराल पर खून की आवश्यकता होती है. वर्तमान में कोरोना की वजह से ब्लड बैंक (चतरा) में खून की तेजी से कमी आ गयी है. ऐसे में जब उपायुक्त दिव्यांशु झा और पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा को यह पता चला कि थैलेसीमिया मरीजों को खून के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है तो पुलिस कप्तान अपने दल बल के साथ ब्लड बैंक पहुंचे और सबसे पहले मजदूर के बच्चे के लिए रक्तदान किया. इस दौरान अन्य पुलिस के जवानों से भी स्वैच्छिक रक्तदान करने का आग्रह किया. 10 जवानों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया.
चतरा एसपी ऋषभ झा ने रक्तदान करते वक्त बताया कि रक्तदान इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है, जो इस महामारी में लड़ने में सहयोग करता है. इसके साथ ही रक्तदान से खून के घनत्व में कमी आती है अर्थात खून पतला होता है जो हृदय आघात एवं ब्रेन स्ट्रोक से बचाता है. चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा के साथ स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों में शुभम कुमार (एसपी आवास), मिथलेश कुमार(एसपी आवास), गोपाल यादव (एसपी आवास), निर्झर कुमार (एसपी आवास), अजित कुमार (सदर थाना), धनेश्वर रविदास (एसपी आवास), सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (सदर थाना) एवं अशोक मिश्रा शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रक्तदान केंद्र के कोषाध्यक्ष स्नेह राज से वादा किया कि जिला पुलिस बल के माध्यम से थैलेसीमिया मरीजों के लिए बड़े स्तर पर निरंतर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. स्नेह राज के निवेदन पर उपायुक्त दिव्यांशु झा ने तत्काल जिलेभर में थैलेसीमिया मरीजों के लिए सीआरपीएफ, पुलिस बल एवं अन्य प्रशासनिक विभाग के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन का निर्देश दिया.
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, चतरा के कोषाध्यक्ष स्नेह राज के द्वारा एसपी आवास में पुलिस जवानों के लिए 100 फेस मास्क, 20 फेस शील्ड, एवं 45 साबुन एवं सदर थाना के पुलिस जवान और पेट्रोलिंग पुलिस के लिए 100 फेस मास्क, 40 फेसशील्ड, 5 पीपीई किट सदर थाना प्रभारी लव कुमार को दिया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra